Akasa Airline to Start International Operation: दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की एयरलाइंस कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) जल्द ही इंटरनेशनल उड़ानें शुरू कर सकती है. कंपनी ने घरेलू मार्केट में हर हफ्ते में 900 से अधिक फ्लाइट्स का संचालन किया है और एक साल में कुल 43 लाख यात्रियों को अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचाया है. इस रिकॉर्ड के साथ ही एयरलाइंस अपने लॉन्च के एक साल के अंदर ही 20 विमानों के साथ ही इंटरनेशनल ऑपरेशन के लिए योग्य बन गई है. गौरतलब है कि अकासा एयरलाइंस की शुरुआत 7 अगस्त 2022 को हुई थी. 2 अगस्त 2023 को कंपनी ने अपने बेड़े में 20वां विमान जोड़ लिया था. कंपनी ने पहली बार फ्लाइट का ऑपरेशन 7 अगस्त, 2022 को मुंबई से अहमदाबाद के बीच शुरू हुआ था.


कंपनी ने तोड़ा रिकॉर्ड


अकासा एयरलाइंस (Akasa Air) के एक साल पूरे होने के मौके पर कंपनी ने कहा है कि उसने केवल एक साल के भीतर ही घरेलू बाजार की 4.9 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल कर ली है. इसके साथ ही कंपनी ने एक साल के भीतर कुल 43 लाख से अधिक लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान की है. इसके साथ ही एयरलाइंस ने 16 डेस्टिनेशन के 35 रूट्स के साथ ही हर हफ्ते 900 फ्लाइट्स का संचालन करके रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने कुल 25,000 टन से अधिक कार्गो की भी ढुलाई की है. कंपनी की शुरुआत के बाद से उसका ऑपरेशन में 84 फीसदी का पैसेंजर लोड बढ़ा है जो इस वित्त वर्ष में 90 फीसदी की दर से बढ़ रहा है.


कब शुरू होगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स-


अकासा एयरलाइंस (Akasa Airline) का एक साल वक्त पूरा होने के मौके पर कंपनी के सीईओ विनय दुबे ने कहा कि पिछले एक महीने में हुई कंपनी की ग्रोथ से हम खुश हैं. हमें इस महीने की शुरुआत में अपनी फ्लाइट में एक और विमान 737-8-200 को जोड़ लिया है. इसके बाद से हम अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) की सेवाओं को देने के लिए योग्य हो गए हैं. कंपनी ने पहले जानकारी दी थी कि वह दिसंबर 2023 तक इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने की योजना बना रही है. अकासा एयर ने पहले ही CFM LEAP-1B से चलने वाले 76 बोइंग 737 MAX विमान-23B 737-8s और 53 हाई कैपेसिटी वाले B 737-8-200 फ्लाइट का ऑर्डर पहले ही दे दिया है.


ये भी पढ़ें-


Meesho IPO: कब आएगा मीशो का आईपीओ? पब्लिक इश्यू को लेकर CFO ने दे दी अहम जानकारी