DGCA Fine Air Vistara: देश में एयरलाइन कारोबार पर नजर रखने के लिए और नियमों का पालन सही तरीके से करने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानि डीजीसीए को बनाया गया है. कई एयरलाइन अपनी शर्तो को समय पर पूरा नहीं कर पा रही है. इसके लिए डीजीसीए उन पर कार्यवाही करता रहता है. इस बार न्यूनतम उड़ानों के चलते एयर लाइन्स विस्तारा (Air Vistara) पर 70 लाख रुपये का भारी जुर्माना ठोका गया है. जानिए डीजीसीए ने किस नियम की अनदेखी करने पर एयर विस्तारा पर यह जुर्माना लगाया गया है. 


जानें क्या है नियम 


देश में सभी एयरलाइन कंपनियों को हर क्षेत्र में न्यूनतम उड़ानों के बारे में जानकारी DGCA को देनी होती है. डीजीसीए देश में न्यूनतम उड़ानों की संख्या को लेकर काफी सख्त चल रही है. एयर विस्तारा ने पूर्वोत्तर क्षेत्र (Northeast Areas) में जितनी न्यूनतम उड़ाने चलाई जानी चाहिए थीं, उससे कम उड़ाने चलाई है. जिसके कारण एयर विस्तारा ने डीजीसीए के नियम की अनदेखी को पकड़कर कार्यवाही की है. 


इस कारण लगा जुर्माना






ANI के मुताबिक, डीजीसीए (DGCA) ने सोमवार को एयर विस्तारा पर नियमों की अनदेखी के चलते 70 लाख रुपये का जबरदस्त जुर्माना लगाया था, जिसे अब चुका दिया गया है. ट्विटर से मिली जानकारी में कहा, यह जुर्माना एयर विस्तारा की ओर से पूर्वोत्तर क्षेत्र में न्यूनतम उड़ानों से कम उड़ान सेवाओं का संचालन करने पर लगाया गया है.


एयरलाइन ने किया भुगतान 


डीजीसीए से लगाए गए जुर्माने को एयरलाइन ने भुगतान कर दिया है. ये जुर्माना पिछले साल 2022 अक्टूबर महीने में एयरलाइन से नियमों में अनदेखी करने के लिए लगाया था. अप्रैल 2022 के लिए विस्तारा की उपलब्ध सीट किलोमीटर (ASKM) 0.99 प्रतिशत पाई गई, जो पूर्वोत्तर मार्गों पर अनिवार्य 1 प्रतिशत से कम थी जिसके कारण जुर्माना लगाया गया.


एयर इंडिया पर भी लग चुका है जुर्माना 


इससे पहले DGCA ने एयर इंडिया (Air Inida) पर भी 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. यह जुर्माना एयर इंडिया के यात्री द्वारा महिला से बदसलूकी मामले के लिए लगाया गया था. वहीं उड़ान के पायलट-इन-कमांड के लाइसेंस को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने के लिए 3 महीने के लिए सस्पेंड किया है. साथ ही एयर इंडिया की निदेशक-इन-फ्लाइट सेवाओं पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.


ये भी पढ़ें 


Adani Group: अडानी ग्रुप पर मूडीज ने कहा- स्टॉक में गिरावट से फंड जुटाने में आ सकती है परेशानी