Air India Express Flash Sale: क्या आप भी गर्मियों की छुट्टियों के दौरान अपने परिवार संग कहीं दूर वेकेशन पर जाने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन फ्लाइट्स की महंगी टिकट ने परेशान कर रखा है? तो यह खबर आपके लिए है. बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने पैसेंजर्स के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है. आइए आपको इस बारे में डिटेल जानकारी देते हैं.
ऑफर का इस तरह से उठाए लाभ
एयर इंडिया के इस ऑफर के तहत अब फ्लाइट्स की टिकट महज 1250 रुपये की शुरुआती कीमत पर बुक कर सकेंगे. यह डिस्काउंट सिर्फ 25 मई 2025 तक की बुकिंग पर ही पाई जा सकेगी. इस ऑफर के तहत पैसेंजर्स 20 मई से 19 सितंबर 2025 के बीच अपनी फ्लाइट की बुकिंग करा सकते हैं. ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको एयर इंडिया एक्सप्रेस की ऑफिशियल वेबसाइट www.airindiaexpress.com या मोबाइल ऐप पर जाना होगा.
बढ़ रहा है एयर इंडिया का दायरा
एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस ऑफर के तहत एक्सप्रेस लाइट बुकिंग पर कोई कंविनिएंस चार्ज नहीं लिया जाएगा. साथ ही, एक्सप्रेस वैल्यू पर यात्रियों को 1375 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट टिकट मिलेंगे. इसी बीच एयर इंडिया अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना दायरा बढ़ाने के लिए चालू वित्त वर्ष में 10 से अधिक नए कोडशेयर एग्रीमेंट करने का ऐलान किया. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में एक सीनियर ऑफिसर के हवाले से कहा गया है कि इससे नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका में एयरलाइन की उपस्थिति काफी हद तक बढ़ जाएगी.
तेजी से आगे बढ़ रही है एयरलाइन
लगभग दो साल पहले जब टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया को खरीदा था, तब एयरलाइन के पास कोई कोडशेयर नहीं था, लेकिन अब उसके पास 19 कोडशेयर हैं. इसके मुकाबले भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के पास मौजूदा समय में केवल 10 कोडशेयर हैं.
दरअसल, एयर इंडिया का टार्गेट अपने अंतर्राष्ट्रीय कारोबार में 25 परसेंट एनुअल ग्रोथ का है. इन इंटरनेशनल पार्टनरशिप से एयर इंडिया की कनेक्टिविटी उन मार्केट्स में तेजी से बढ़ जाएगी, जहां अभी तक उनकी कोई डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस नहीं है. खासकर, नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में.
ये भी पढ़ें: