US Tariffs Impact: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के खिलाफ लगातार एक से बढ़कर एक कदम उठाकर उसकी अर्थव्यवस्था को झटका देने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि अब तक के उनके इतने प्रयासों के बावजूद बीजिंग की सेहत पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. ट्रंप ने पहले 54 प्रतिशत टैरिफ लगाया और बाद में बढ़ाकर कुल टैरिफ करीब 144 प्रतिशत हो चुका है. हालांकि, उन्होंने दुनिया के बाकी देशों को 90 दिनों के लिए टैरिफ पर ब्रेक लगाकर राहत दी है, जबकि चीन पर उनका तेवर काफी कड़ा है.
इसके जवाब में चीन ने भी जवाबी एक्शन के तौर पर जहां अमेरिकी सामानों पर टैरिफ को 125 प्रतिशत कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ कई ऐसी चीजों पर रोक लगा दी है, जिससे अमेरिका के सामने नई मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी. ऐसे में आइये जानते हैं कि आखिर वो कौन से कारण है, जिसकी वजह से शी जिनपिंग झुकने को तैयार नहीं है-
उभरता वर्ल्ड पावर
चीन दुनिया की आर्थिक शक्ति के तौर पर उभर रहा है. वहां की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार कभी नहीं चाहेगी कि अमेरिका के सामने कभी भी और किसी भी कीमत पर बीजिंग को झुकना पड़े. ऐसे में बीजिंग हरसंभव वो कदम उठाएगा, जिससे न सिर्फ दुनिया में अपने मान-सम्मान को बचाए बल्कि अमेरिकी की बादशाहत को अपने ऊपर होने वाले असर को कमतर करके बताए. अमेरिकी जरूर कुछ देशों को डराने में कामयाब होता रहा है, लेकिन टैरिफ पर वार-पलटवार से ऐसा लगता है कि वो इस बार भी चीन को डराने में कामयाब नहीं हो पाएगा.
मैन्युफैक्चरिंग हब
चीन को ग्लोबल इंडस्ट्री में अपने ऊपर पूरी तरह से भरोसा है. यही वजह है कि अमेरिका की तरफ से दिए गए इतने टैरिफ के झटके का भी उसके रुझानों के ऊपर कोई खास असर होता नहीं दिख रहा है. अमेरिका से चीन का व्यापारिक घाटा बहुत ज्यादा है. जिस तादाद में चीन को अमेरिका का निर्यात किया जाता है, उसकी तुलना में अमेरिका से चीन में निर्यात कम है. यही वजह है कि ट्रंप लगातार इस मुद्दे पर चिंतित दिखे हैं.
दूसरे देशों की तरफ शिफ्ट
अमेरिकी टैरिफ के असर से बचने के लिए चीन अब कुछ अलग और खास स्ट्रैटजी बना रहा है. इसके लिए वो अपने उत्पादों को अब अमेरिका भेजने की बजाय यूरोपीय यूनियन और भारत की तरफ से दोस्ती का हाथ बढ़ाकर अपने संबंधों को सामान्य करने पर लगा हुआ है. अगर ऐसा करने में बीजिंग कामयाब होता है तो ये उल्टा न सिर्फ अमेरिका के लिए झटका होगा, बल्कि अपनी खुद को बचाने में पूरी तरह से सफल रहेगा.
ये भी पढ़ें: अमेरिकी टैरिफ पर बीजिंग का अब तक का सबसे बड़ा पलटवार, अब क्या करेंगे डोनाल्ड ट्रंप?