Aditya Birla Group Update: पेंट्स इंडस्ट्री में एशियन पेंट्स, बर्जर और कंसाई नेरोलैक के वर्चस्व को आज के बाद से बड़ी चुनौती मिलने वाली है. सीमेंट के बाद अब डेकोरेटिव्स पेंट्स इंडस्ट्री में आदित्य बिरला समूह ने कदम रख दिया है. समूह की फ्लैगशिप कंपनी ग्रासिम ने बिरला ओपस ब्रांड के नाम से पेंट्स के कारोबार में कदम रखा है. पेंट्स इंडस्ट्री फिलहाल 80,000 करोड़ रुपये की है जिसका टर्नओवर बढ़कर 2024 तक 3 लाख करोड़ रुपये तक जा सकता है. 


आदित्य बिरला समूह पेंट्स कारोबार में 
 
हरियाणा के पानीपत में आदित्य बिरला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ने अपने नए डेकोरेटिव्स पेंट्स ब्रांड बिरला ओपस (Birla Opus) पेंट्स को लॉन्च किए जाने की घोषणा की है. उन्होंने इसी के साथ बिरला ओपस के लोगो को भी लॉन्च किया. कंपनी ने अगले तीन सालों में 10,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का लक्ष्य तय किया है. इसी के साथ 80,000 करोड़ रुपये के पेंट्स इंडस्ट्री में आदित्य बिरला समूह की एंट्री हो गई है. ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने बिरला ओपस के नाम से पेंट्स कारोबार शुरू करने पर 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. 


सबसे बड़ा पैन इंडिया लॉन्च 


बिरला ओपस के प्रोडक्ट्स पंजाब, हरियाणा और तमिलनाडु में मार्च 2024 के मध्य से उपलब्ध होंगे. और जुलाई 2024 से भारत के एक लाख से ज्यादा आबादी वाले सभी टाउंस में भी बिरला ओपस के प्रोडेक्ट्स को उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी ने वित्तीय वर्ष के आखिर तक 6,000 शहरों में डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बनाने का लक्ष्य तय किया है. भारत में किसी भी पेंट ब्रांड का ये सबसे तेज पैन इंडिया लॉन्च होगा.   


बिल्डिंग मटेरियल्स इकोसिस्टम से जुड़े होने का अनुभव 


बिरला ओपस के लॉन्च पर कुमार मंगलम बिरला ने कहा,  आदित्य बिरला ग्रुप के पास बिल्डिंग मटेरियल्स इकोसिस्टम से जुड़ा होने का लंबा अनुभव है. इसी के चलते बिरला ओपस पेंट्स इंडस्ट्री में 40 फीसदी क्षमता का इजाफा कर इसे ट्रांसफॉर्म करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया में किसी भी पेंट कंपनी ने कभी भी एक साथ फैक्टरियां, ऑपरेशंस, प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को लॉन्च नहीं किया होगा जो हम करने जा रहे हैं.  


डायरेक्ट पेंटिंग सर्विसेज उपलब्ध 


बिरला ओपस उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए पेंटक्रॉफ्ट के नाम से डायरेक्ट पेंटिंग सर्विसेज भी लॉन्च कर रही है जिसके जरिए एक ही जगह पर प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का रेंज उपलब्ध होगा. बिरला ओपस ने 3 लाख पेटिंग कॉन्ट्रैकटर्स को सैम्पलिंग प्रोग्राम के तहत जोड़ा है.


3 लाख करोड़ होगा पेंट्स सेक्टर का टर्नओवर


कंपनी ने अपने बयान में कहा कि भारत 2024 तक 10 ट्रिलियन डॉलर का अर्थव्यवस्था होगा तबतक पेंट्स सेक्टर का टर्नओवर 3 लाख करोड़ रुपये को पार कर चुका होगा और बिरला ओपस इस अवसर को भूनाने के लिए तैयार है. बिरला ओपस के लॉन्च के बाद ग्रासिम का स्टॉक 0.33 फीसदी के उछाल के साथ 2201 रुपये पर बंद हुआ है. बहरहाल आदित्य बिरला समूह के अलावा जेएसडब्यु ग्रुप भी पेंट्स सेक्टर में कदम रखने जा रहा है.  


ये भी पढ़ें 


India GDP: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के प्रेसीडेंट की भविष्यवाणी, 10 ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बनेगा भारत