Vodafone Idea: भारी कर्ज में डूबी टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी वोडाफोन आइडिया को उबारने के लिए आदित्य बिरला ग्रुप तैयारी में जुटा हुआ है. कंपनी ने ग्लोबल स्तर पर बैंकों से फंड जुटाने के लिए चर्चा कर रहा है. ये फंड कंपनी के कर्ज को कम करने के लिए यूज किए जाएंगे और बाकी के पैसे को इक्विटी में डालने की योजना है. 


इकनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार की ओर से 16,133 करोड़ रुपये के बकाया राशि को इक्विटी में बदलने के फैसले के बाद इसका यूज प्रमोटर के द्वारा करीब 5000 करोड़ रुपये इक्विटी इन्फ्यूजन के लिए किया जाएगा. हालांकि वोडफोन ग्रुप पीएलसी की ओर से कितना निवेश किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है. 


क्या इंडस टॉवर में बेचेगी हिस्सेदारी? 


इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि वीआई, इंडस टॉवर में अपनी 21.05 प्रतिशत की हिस्सेदारी नहीं बेचेगी और इन फंड का इस्तेमाल निवेश के लिए किया जाएगा. बता दें कि वीआई ने पहले इंडस टॉवर का बकाया चुकाने के लिए अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी की थी, लेकिन बात नहीं बन पाई थी. 


वोडाफोन आइडिया में किसकी कितनी हिस्सेदारी? 


सरकार के बकाया को इक्विटी में बदलने के बाद, सरकार की वोडाफोन आइडिया में 33.1 फीसदी की हिस्सेदारी है, जबकि आदित्य बिरला ग्रुप और वोडाफोन की 32 फीसदी और 18 फीसदी की हिस्सेदारी रह गई है. Vi की कुल नेटवर्थ 61,965 करोड़ 31 मार्च 2022 को थी, जो निगेटिव में है और टोटल ग्रॉस डेट 2.2 लाख करोड़ रुपये है. 


नौ महीने में बड़ा नुकसान 


वीआई को इस वित्त वर्ष के दौरान 9 महीने में 22,882 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. ईटी की दूसरी रिपोर्ट में बताया गया था कि वोडाफोन आइडिया कई कर्जदाता बैंकों से लोन के लिए बात कर रही है, जिसमें स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और HDFC बैंक शामिल हैं. इन बैंकों से वोडाफोन आइडिया करीब 3,000-4,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है.  


5जी को लेकर क्या है तैयारी


टेलीकॉम सेक्टर की टॉप कंपनी जियो और एयरटेल 5जी को लाने के लिए तैयारी में जुटी हुई हैं, जबकि वोडाफोन आइडिया ने अभी तक इसे लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है. उम्मीद की जा रही है कि फंड जुटाने के बाद 5जी को लेकर वोडाफोन आइडिया कुछ अपडेट पेश कर सकती है. 


ये भी पढ़ें


LIC Policy: अपनी एलआईसी पॉलिसी को 31 मार्च से पहले PAN से करें लिंक, वरना बिगड़ सकती है बात