Adani Group Two Stock under ASM Framework: अडानी ग्रुप के दो और शेयरों को लंबे अवधि के लिए निगरानी में रखा जाएगा. NSE और BSE की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इन दो शेयरों को 27 मार्च यानी सोमवार से ASM फ्रेमवर्क स्टेज-1 कैटेगरी में लंबे समय से रखा गया है. पहले इसे दूसरे स्टेज के सर्विलांस (ASM) में रखा गया था. 


बीएसई और एनएसई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अडानी ग्रुप के दो स्टाॅक अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) को लाॅन्ग टर्म एडिशनल सर्विलांस मेजरमेंट फ्रेमवर्क (ASM) में रखा जाएगा. हालांकि अभी ये स्टाॅक लगातार दूसरे स्टेज एएसएम फ्रेमवर्क में बने हुए हैं, लेकिन 27 मार्च से इसे लोवर कैटेगरी में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. 


ये स्टाॅक भी लोवर कैटेगरी में होगा ट्रांसफर


फाइलिंग में कहा गया है कि इंडियाबुल्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Indiabulls Enterprises Limited) एक दूसरा स्टाॅक है, जो ASM फ्रेमवर्क के स्टेज 2 से पहले स्टेज में ट्रांसफर किया जाएगा. इसमें स्टाॅक लंब समय तक निगरानी में रहेगा. इसके बाद स्टाॅक एक्सचेंज की ओर से इसपर फैसला लिया जा सकता है. 


अडानी गुप के स्टाॅक में गिरावट 


शुक्रवार को अडानी ग्रुप के सात स्टाॅक में गिरावट देखने को मिली. अडानी एंटरप्राइजेज से लेकर अडानी पोर्ट और अन्य स्टाॅक में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है. बता दें कि अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburge Report) आने के बाद से ही शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 120 अरब डाॅलर तक गिर गया था, जबकि गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति में करीब 100 अरब डाॅलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है. 


हिंडनबर्ग की ओर से अडानी ग्रुप पर शेयर प्राइस मैन्यूपुलेट, धोखाधड़ी जैसे आरोप लगाए थे. वहीं कपनी इन सभी आरोपों को झूठा बताया था. 


ये भी पढ़ें


सरकार ने 40 करोड़ किसानों को दिया तोहफा, सत्र 2023-24 के लिए इस फसल की बढ़ाई एमएसपी