HDFC AMC Stock Price: एचडीएफसी समूह (HDFC Group) की एसेट मैनेजमेंट कंपनी एचडीएफसी एएमसी के स्टॉक ( HDFC AMC Share) में लंबे समय के बाद रौनक नजर आ रही है. कंपनी का शेयर 9.60 फीसदी या 179 रुपये के उछाल के साथ 2071 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. स्टॉक में तेजी इस वजह से आई है कि कंपनी के प्रमोटर रहे यूके बेस्ड अबरदीन इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट (Abrdn Investment Management) ने एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट के 2.18 करोड़ रुपये शेयर 126 गुना मुनाफा बनाने के बाद बेच दिया है.

अबरदीन इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट ने 2018 में 15.01 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 8 करोड़ से ज्यादा शेयर्स खरीदा था. कंपनी ने मंगलवार को एचडीएफसी एएमसी में अपनी पूरी 10.2 फीसदी हिस्सेदारी 1800 से 1892.45 रुपये के भाव पर बेच दिया है. अबरदीन इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट को अपनी हिस्सेदारी बेचने पर प्रति शेयर 126 गुना फायदा हुआ है. माना जा रहा है कि अबरदीन इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट ने ब्लॉक डील ( Block Deal) के जरिए अपनी 10.2 फीसदी की पूरी हिस्सेदारी 1800 से 1892.45 रुपये प्रति शेयर के बैंड के बीच में बेचा है. कंपनी ने 4.9 फीसदी का डिस्काउंट भी ऑफर किया था. 

इस डील के बाद एचडीएफसी एएमसी के स्टॉक में मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में तेज उछाल देखने को मिला है. स्टॉक में करीब 10 फीसदी की तेजी देखी गई और सोमवार को क्लोजिंग प्राइस 1892.45 रुपये से स्टॉक सीधे 2081.65 रुपये पर जा पहुंचा. 

एचडीएफसी एएमसी के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें तो प्रमोटर एचडीएफसी एएमसी के पास 62.77 फीसदी का स्टेक मौजूद है. अबरदीन इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट के पास 10.2 फीसदी हिस्सेदारी थी, इसके अलावा एलआईसी के पास 9.21 फीसदी म्यूचुअल फंड्स के पास 7.23 और एफपीआई के पास 7.4 फीसदी हिस्सेदारी है. 

जुलाई 2018 में एचडीएफसी एएमसी का आईपीओ ( HDFC AMC IPO) आया था. कंपनी ने 1100 रुपये प्रति शेयर पर आईपीओ में पैसे जुटाये थे. कंपनी की लिस्टिंग शानदार रही थी. 1937 रुपये के करीब शेयर की स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchanges) पर लिस्टिंग हुई थी. 

ये भी पढ़ें 

Indigo-Airbus Deal: इंडिगो ने एयर इंडिया को मात देकर रचा इतिहास, 500 एयरबस A320 फैमिली एयरक्रॉफ्ट खरीदने का दिया ऑर्डर