AADHAAR Card Center: आजकल के समय में आधार कार्ड (AADHAAR) एक ऐसा डॉक्यूमेंट बन गया है जो सबसे ज्यादा काम में आता है. बैंक में खाता खुलवाने से लेकर गैस सब्सिडी के लिए फॉर्म भरने तक-हर काम में आधार कार्ड की जरूरत होती है. आपको भी कभी न कभी आधार कार्ड सेंटर पर जाना पड़ा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस आधार कार्ड सेंटर को खोलकर अच्छी कमाई भी की जा सकती है. 


यहां हम आपको बताएंगे कि आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले जाते हैं और इनके लिए क्या प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है. इसे खोलने में कितना खर्च आएगा से लेकर इनसे कितनी कमाई की संभावना है ये भी आपको यहां पर बताया जाएगा.  


आधार कार्ड केंद्र की फ्रेंचाइजी के लिए लाइसेंस की परीक्षा पास करनी होगी
आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए सरकार से लाइसेंस लेना होता है और ये लेने के लिए एक परीक्षा पास करनी होती है. जो भी आधार केंद्र खोलना चाहता है उसे यूआईडीएआई (UIDAI) की परीक्षा पास करनी होगी. एग्जाम पास करने के बाद ही उसे यूआईडीएआई सर्टिफिकेट मिल जायेगा. सर्टिफिकेट पास होने के बाद आधार कार्ड और बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में अप्लाई करना होगा.


आधार कार्ड केंद्र के लिए लाइसेंस का प्रोसेस
लाइसेंस लेना चाहते हैं तो आप पहले एनएसईआईटी (NSEIT) पोर्टल पर जाएं और अपनी लॉगिन आईडी बनायें. लॉगिन के बाद आपको यहां बताए गए प्रोसेस को करना होगा और आप अप्लाई कर सकते हैं.


अप्लाई करने का प्रोसेस


सबसे पहले https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action वेबसाइट पर जाएं.
Create New User पर क्लिक करें. यहां आपके कोड शेयर करने के लिए कहा जाएगा.
Share Code के लिए https://resident.uidai.gov.in/offline-kyc पर जाएं और ऑफलाइन ई-आधार डाउनलोड करें.
इसके साथ ही आपको XML File और Share Code उपलब्ध होंगे.
अब अप्लाई करने वाली विंडो पर वापस आएं और फॉर्म में मांगी गई पूरी जानकारियों को सही से भरें.
अब आपके फोन पर और ई-मेल आईडी पर USER ID और Password आएगा.
USER ID और Password से Aadhaar Testing and Certification के पोर्टल पर लॉगिन करें.
यह आपको एक फॉर्म फिर से मिलेगा, इसे पूरा भरें.
अपनी फोटो और डिजिटल सिग्नेचर वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी. 
Proceed to submit form पर क्लिक करें.
अब आपको पेमेंट करना होगा. इसके लिए वेबसाइट पर Menu में जाएं और पेमेंट पर क्लिक करें.


ये प्रोसेस पूरा करने के बाद आपको अपना एग्जाम सेंटर चुनना होगा और इसके लिए आपको यहां बताई गई प्रक्रिया पूरी करनी होगी. फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक दिन से लेकर 12 दिनों तक का इंतजार करना पड़ सकता है. 


आपको दोबारा वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और Book Center पर क्लिक करना पड़ेगा.
जहां आप संबंधित परीक्षा देना चाहते हैं वहां कोई भी नजदीकी सेंटर का चुनाव कर लें.
परीक्षा के लिए तारीख और समय चुनकर Admit Card डाउनलोड कर लें.


परीक्षा देने के बाद अगर आप पास हो जाते हैं तो आपको आधार कार्ड सेंटर के लिए फ्रेंचाइजी मिलेगी और इसके लिए आपको कुछ फीस भी नहीं देनी होगी. हालांकि एक आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आपको जगह के साथ साथ कुछ जरूरी उपकरण जैसे प्रिंटर, कंप्यूटर, वेबकैम, आइरिस स्कैनर आदि की जरूरत होगी. 


आधार कार्ड सेंटर में जरूरी उपकरण/कितना होगा खर्च
आपको एक कमरे की जरुरत होगी जहां सेंटर खोल सकें और इसमें अच्छी क्वालिटी का इंटरनेट भी लेना होगा. आधार कार्ड सेंटर में प्रिंटर के साथ साथ कम से कम 2 कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी है. सेंटर में वेबकैम भी जरूरी है जिससे आधार कार्ड में लगने वाली फोटो को क्लिक किया जाएगा. आंखों के रेटिना को स्कैन करने के लिए आइरिस स्कैनर मशीन खरीदनी होगी. लोगों के बैठने के लिए जगह और कुर्सियां आदि अन्य चीजों की जरूरत होगी. अगर आप सेंकेंड हैंड मशीनें खरीदते हैं या रीफर्बिश्ड आइटम्स लेते हैं तो आपका कुल मिलाकर खर्च 1 लाख रुपये के आसपास बैठेगा. 


आधार कार्ड सेंटर की फ्रेंचाइजी लेने में कमाई 
आधार कार्ड सेंटर खोल कर आप महीने में कम से कम 30,000 से 40,000 रुपये तक कमा सकते हैं. आपका सेंटर जितना ज्यादा चलेगा आपकी कमाई भी उतनी ज्यादा होती जाएगी. आधार कार्ड सेंटर की फ्रेंचाइजी लेने में कमाई का अच्छा स्कोप है और आप इसके लिए बेहिचक अप्लाई करें और खुद कारोबार चलाने के अलावा औरों को भी रोजगार दे पाने में सक्षम होंगे. 


ये भी पढ़ें


Income Tax Return: जानें किसने आयकर रिटर्न भरने की डेडलाइन नहीं बढ़ाने पर इनकम टैक्स विभाग को थमाया नोटिस


PM Jan Dhan Yojana: इस अकाउंट में मिलता है पूरे 10 हजार का फायदा, जानें कैसे और किसे मिलता है लाभ