Update Aadhaar Online: केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को फ्री अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ा दी है. अब आप 14 जून तक आधार कार्ड को अपडेट कर सकेंगे. अभी इसकी आखिरी तारीख 14 मार्च थी. यूआईडीएआई (UIDAI) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस फैसले की जानकारी दी है. यह मुफ्त सेवा सिर्फ माय आधार पोर्टल (myAadhaar portal) पर ही उपलब्ध होगी. इससे करोड़ों लोगों को फायदा होगा. यूआईडीएआई लोगों को अपने डॉक्यूमेंट अपडेट करने का पूरा मौका देना चाहता है.






10 साल पहले जारी हुआ है आधार तो करे लें अपडेट 


आधार (Aadhaar) 12 अंकों का यूनिक आईडी नंबर है. इसमें भारतीयों की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक पहचान की जानकारी होती है. इसके चलते कोई भी शख्स गलत पहचान नहीं बना सकता. किसी भी नागरिक की बायोमेट्रिक जानकारी अन्य से मेल नहीं खा सकती इसलिए आधार एक बेहद जरूरी पहचान पत्र है. इसकी मदद से फर्जी पहचान का झंझट देश से खत्म हो गया है. यदि आपका आधार 10 साल या उससे पहले जारी हुआ था तो यूआईडीएआई आपसे पहचान पत्र और अड्रेस प्रूफ मांग रहा है. इससे लोगों की सही जानकारी फिर से अपडेट की जा सकेगी. इससे सेवाओं का स्तर और बेहतर किया जा सकेगा. 


इस तरह से ऑनलाइन अपडेट करें आधार 



  1. सबसे पहले आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद अपने आधार नंबर और ओटीपी की मदद से लॉग इन करना होगा.

  2. इसके बाद आपकी प्रोफाइल पर पहचान और पते से जुड़ी जानकारियां दिखाई देने लगेंगी. 

  3. यदि आपका विवरण सही है तो वैरिफाई पर क्लिक कर दें. यदि जानकारी सही नहीं है तो नया पहचान पत्र अपलोड करने की लिए चुनें. फिर उसे अपलोड कर दें. 

  4. ठीक इसी तरह आपको अड्रेस प्रूफ के तौर पर डॉक्यूमेंट का चुनाव करना होगा. उसे सबमिट करने के बाद अपलोड कर दें. 


ऑफलाइन इस तरह से अपडेट होगा आधार 



  1. सबसे पहले आपको https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर जाना होगा.

  2. यहां से आप अपने नजदीकी आधार सेंटर का पता लगा सकेंगे.

  3. अपनी लोकेशन डालने के बाद आपको नजदीकी आधार सेंटर के बारे में जानकारी मिल जाएगी. 

  4. पिन कोड के जरिए भी आप नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी जुटा सकेंगे. 

  5. पिन कोड डालने के बाद सर्च करने से आपको आधार सेंटर की जानकारी मिल जाएगी, जहां जाकर आधार को अपडेट किया जा सकेगा. 


ये भी पढ़ें 


RBI Update: बैंकों के कस्टमर सर्विसेज के खिलाफ शिकायतों में तेज उछाल, मोबाइल और ई-बैंकिंग सर्विस निशाने पर