नई दिल्ली: भारत में आधार कार्ड सरकारी दस्तावेजों के लिए जरूरी हिस्सा बन गया है. कार्ड के जरिए आपकी पहचान का आधार तलाश किया जाता है. UIDIA की वेबसाइट पर कई सुविधाएं समेत नया आधार कार्ड हासिल करने का भी एक विकल्प दिया गया है.

'ऑर्डर आधार रिप्रिंट सर्विस' से मिलेगा रिप्रिटेंड आधार

अगर आप नया आधार कार्ड चाहते हैं तो आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर नए प्रिंट के लिए ऑर्डर करना होगा. संस्था का दावा है कि अबतक 60 लाख भारतीय नागरिक 'ऑर्डर आधार रिप्रिंट सर्विस' का लाभ उठा चुके हैं. दावे के मुताबिक 15 दिनों के अंदर स्पीड पोस्ट के माध्यम से लोगों को रिप्रिंटेड आधार पत्र डिलिवर कर दिए गए.

आधार कार्ड के रिप्रिंट के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा

https://resident.uidai.gov.in/order-reprint पर जाकर 12 अंकों का आधार नंबर डालना पड़ेगा. ये उस सूरत में होगा जब आपका मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर्ड है और आपको खुद का आधार नंबर याद है. 12 अंकों का आधार नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा. OTP नंबर डालने के बाद आपको पेमेंट का विकल्प मिलेगा. जहां आप ऑनलाइन 50 रुपये का भुगतान कर आधार कार्ड के नए प्रिंट का ऑर्डर कर सकते हैं. जैसा कि संस्था का दावा है आपको 15 दिनों के अंदर बताए पते पर रजिस्ट्री से रिप्रिटेंड आधार पहुंच जाएगा.

Chhattisgarh Board Results 2020 Declared: लड़कियों ने मारी बाजी, 10वीं और 12वीं दोनों में रहीं लड़कों से आगे

कोरोना ने तोड़ी रेलवे की कमर, कमाई में 58% की गिरावट, कर्मचारियों की हो सकती है छंटनी