Aadhaar Card Update Charge: सरकार ने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की सुविधा दी है. सरकार ने कहा है कि जिनका भी आधार कार्ड 10 साल पुराना है, उन्हें अपने आधार कार्ड का अपडेट करा लेना चाहिए. लोगों को आधार कार्ड में एड्रेस, नाम और अन्य जानकारी को अपडेट करा लेना चाहिए. 


फ्री में आधार कार्ड को ऑनलाइन तरीके से अपडेट करा सकते हैं. UIDAI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबि​क, अपने आधार को मजबूत रखने के लिए डोमेग्राफिक डिटेल को अपडेटर रखना चाहिए. उसने कहा कि आधार कार्ड को 10 साल पहले अपडेट किया गया था और कभी भी अपडेट नहीं किया गया है तो आप पहचान की आईडी और प्रूफ एड्रेस को ऑनलाइन अपडेट करना चाहिए. फ्री में अपडेट कराने के लिए आप https://myaadhaar.uidai.gov.in लिंक पर जाकर जानकारी अपलोड कर सकते हैं. 


आधार कार्ड फ्री में अपडेट कराने का आखिरी मौका


आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने के लिए सरकार ने आखिरी तारीख 14 जून 2023 तक तय की है. यह सुविधा 15 मार्च 2023 से शुरू की गई थी. इसका मतलब है कि अब आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने के लिए सिर्फ कल तक का समय है. 


अंतिम डेट के बाद लगेंगे इतने पैसे 


सरकार ने आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए तीन महीने का वक्त दिया था. यूआईडीएआई की ओर से कहा गया है कि यह सर्विस सिर्फ myAadhaar पोर्टल पर अपडेट की जा सकती है. हालांकि अपडेट कराने की सुविधा बाद में भी मौजूद रहेगी और 50 रुपये के चार्ज के साथ अपडेट किया जाएगा. 


कैसे फ्री में अपलोड करें एड्रेस प्रूफ 



  • सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं

  • इसके बाद लॉग इन करें और नाम, जेंडर, बर्थ डेट और आधार अपडेट को सेलेक्ट करें

  • अब आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन चुनें

  • पता को चुने और अपडेट करने पर प्रोसीड करें

  • अब स्कैन कॉपी अपडेट करें और डेमोग्रॉफिक जानकारी को स्कैन करके अपलोड करें

  • आपका सर्विस रिक्वेस्ट नंबर जनरेट हो जाएगा. इसे सेव करके रख लें. प्रॉसेस पूरा होने के बाद मैसेज प्राप्त हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें 


Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर ने कहा - देश में टैक्स देना है सजा के समान, साल में 5 महीने सरकार के लिए लोग करते हैं काम