Aadhaar Based e-KYC Transactions : आधार कार्ड (Aadhaar Card) के इस्तेमाल पर आम जनता ने विश्वास जताया है. लोगो को आधार आधारित ई-केवाईसी लेनदेन (Aadhaar Based e-KYC Transaction) में इजाफा हुआ है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने जानकारी दी है कि आधार आधारित ई-केवाईसी लेनदेन (Aadhaar Based e-KYC Transaction) साल 2022 के नवंबर माह में मासिक आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 28.75 करोड़ तक पहुंच गया है. UIDAI ने आधिकारिक बयान में कहा कि ई-केवाईसी लेनदेन की कुल संख्या 1,350 करोड़ से अधिक हो गई है.

जानिए कितना हुआ आधार से लेनदेन 

इस साल नवंबर महीने में आधार सत्यापित लेनदेन में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई, और यह 195.39 करोड़ रहा है. यूआईडीआई का कहना है कि, ‘‘देशभर में निवासियों द्वारा आधार के उपयोग में लगातार प्रगति देखी जा रही है. अकेले नवंबर में आधार का उपयोग करके 28.75 करोड़ ई-केवाईसी लेनदेन के लिए हुआ है. यह इससे पिछले महीने की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है. नवंबर, 2022 के अंत तक ई-केवाईसी लेनदेन की कुल संख्या 1,350.24 करोड़ हो गई.

1100 सरकारी योजनाओं में हो इस्तेमाल

देश में केंद्र और राज्यों दोनों की द्वारा संचालित 1,100 से ज्यादा सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों को आधार का इस्तेमाल (Aadhaar based e-KYC Transactions) करने के लिए नोटिफाई किया है. डिजिटल आईडी केंद्र और राज्यों में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को लक्षित लाभार्थियों को कल्याणकारी सेवाओं की दक्षता, पारदर्शिता और वितरण में सुधार करने में मदद कर रही है. नवंबर के आखिर तक आधार-सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) ट्रांजैक्शन संचयी रूप से 1,591.92 करोड़ तक पहुंच गया है.

बैंक में हो रहा उपयोग

देश में बैंकिंग सेक्टर में बड़े स्तर पर आधार ई-केवाईसी का उपयोग किया जा रहा है. इससे बैंकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने में काफी मदद मिल रही है. आधार ई-केवाईसी कराने के लिए एक अलग प्रक्रिया होगी है, जिसमें आधार धारक को खुद जाकर वेरिफिकेशन कराना होगा. 

यह भी पढ़ें -

Nitin Gadkari: केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी एक बार फिर बोले- 2024 से पहले अमेरिका से भी बेहतर होंगी भारत की सड़कें