New Aadhar App: आज के जमाने में आधार कार्ड बेहद जरूरी दस्तावेजों में से एक है. ऐसे में इसके इस्तेमाल को और ज्यादा आसान बनाने और इसे अधिक करने के प्रयास में सरकार ने एक नया फीचर लॉन्च किया है. यह डिजिटलाइजेशन की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है. केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को  फेस आईडी ऑथेंटिकेशन फीचर से लैस नए आधार कार्ड ऐप को लॉन्च किया है. 

Continues below advertisement

फिजिकल कॉपी रखने का झंझट नहीं

इसकी मदद से अब होटलों या एयरपोर्ट में चेक-इन करते वक्त आधार कार्ड की सॉफ्ट या हार्ड कॉपी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इस नए आधार ऐप को डेवलप किया है, जो अभी Beta टेस्टिंग फेज में है. अगर यह सफल हो जाता है तो आने वाले समय में आपको अपने साथ कहीं भी आधार कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

आधार कार्ड की जरूरत पड़ने पर QR कोड और फेस ID जरिए वेरिफिकेशन का प्रॉसेस मिनटों में पूरा हो जाएगा. इसमें शामिल किए गए फेस आईडी ऑथेंटिकेशन से डिजिटल वेरिफिकेशन को बढ़ावा मिलेगा. इसमें ऐप की सुरक्षा और गोपनीयता के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ली जाती है. 

Continues below advertisement

  • इस नए आधार कार्ड ऐप में प्राइवेसी पर जोर दिया गया है. यानी कि अपनी पर्सनल डिटेल का कंट्रोल पूरी तरह से यूजर के हाथ में होगा. चूंकि ऐप में डेटा शेयरिंग के लिए यूजर्स की सहमति की जरूरत पड़ेगी इसलिए प्राइवेसी भी बनी रहेगी. 
  • फेस आईडी ऑथेंटिकेशन के चलते अब सिर्फ चेहरे के जरिए ही आधार वेरिफिकेशन हो जाएगा. यह प्रॉसेस UPI पेमेंट जितना आसान होगा. 
  • UIDAI का दावा है कि 100 परसेंट डिजिटल और सिक्योर होने के चलते इसमें डेटा के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी. इससे न तो डेटा लीक होगा, न इसका दुरुपयोग होगा. यह फर्जीवाड़े (जैसे फोटोशॉपिंग) को रोकने में भी सक्षम है.
  • डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत यह ऐप पेपरलेस गवर्नेंस को बढ़ावा देगा, जिससे अब आधार से जुड़े सभी काम डिजिटल तरीके से हो सकेंगे.

ये भी पढ़ें:

RBI Rate Cut: रेपो रेट कम होने के बाद एक व्यक्ति पर खर्च में कितनी आएगी कमी? हर महीने कर लेंगे सेविंग्स