चीन के शंघाई शहर में एक HR मैनेजर ने अपनी कंपनी से करीब 16 मिलियन युआन यानी लगभग 19 करोड़ रुपए की बड़ी रकम चुराने का हैरान कर देने वाला घोटाला किया है. इसके लिए उसने 22 नकली कर्मचारियों (Ghost Employees) का रिकॉर्ड बनाया और उनके नाम पर सैलरी और रिटायरमेंट भत्ते की रकम हड़प ली. यह घोटाला 8 साल तक चला और 2022 में वह पकड़ा गया.

कैसे हुआ घोटाला?

यांग नाम का यह HR मैनेजर एक टेक कंपनी में अस्थायी कर्मचारियों (Temporary Workers) की सैलरी और भुगतान का काम संभालता था. उसे पता चला कि कंपनी में निगरानी की कमी है और उसे कर्मचारियों की नियुक्ति और सैलरी भुगतान पर पूरा नियंत्रण है. इसका फायदा उठाते हुए उसने एक नकली कर्मचारी का रिकॉर्ड बनाया, जिसका नाम 'सन' था. यांग ने सन के नाम पर सैलरी के लिए आवेदन किया और उस रकम को अपने कंट्रोल वाले बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. जब लेबर सर्विस कंपनी ने सन की सैलरी न मिलने की जांच की, तो यांग ने टेक कंपनी को दोषी ठहराया.

8 साल तक चला घोटाला

जांच में पता चला कि यांग ने 2014 से 22 नकली कर्मचारियों का रिकॉर्ड बनाया था. इन 'घोस्ट एम्प्लॉइज' के नाम पर उसने कुल 16 मिलियन युआन करीब 19 करोड़ रुपए की रकम चुराई.

घोटाला कैसे पकड़ा गया?

2022 में टेक कंपनी के फाइनेंस डिपार्टमेंट को शक हुआ कि सन का अटेंडेंस रिकॉर्ड बिल्कुल परफेक्ट है और उसे हमेशा समय पर सैलरी मिलती है, लेकिन उसे कभी ऑफिस में देखा नहीं गया. इसके बाद अधिकारियों को सूचना दी गई और जांच शुरू हुई. जांच में पता चला कि यांग ने 8 साल से नकली अटेंडेंस रिकॉर्ड और बैंक ट्रांजैक्शन के जरिए यह घोटाला रचा था. यांग को भ्रष्टाचार के आरोप में 10 साल 2 महीने की जेल की सजा सुनाई गई. उसके राजनीतिक अधिकार भी एक साल के लिए छीन लिए गए और उसे जुर्माना भरने का आदेश दिया गया.

पैसे वापिस करेगा परिवार

यांग को चुराई गई रकम में से 1.1 मिलियन युआन (करीब 1.52 करोड़ रुपए) वापस करने का आदेश दिया गया, जबकि उसके परिवार को 1.2 मिलियन युआन (करीब 1.66 करोड़ रुपए) वापस करने को कहा गया.

सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

यह मामला मार्च में चीनी मीडिया में सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया. लोगों ने इस घोटाले पर हैरानी और गुस्सा जताया. एक यूजर ने लिखा, "लेबर सर्विस कंपनी का पेरोल सिस्टम इतना कमजोर था कि यांग जैसे लोगों ने इसका फायदा उठाया." दूसरे यूजर ने कहा, "यांग बहुत बड़ा धोखेबाज है! जब असली कर्मचारी बिना सैलरी के परेशान थे, तब उसने इतने पैसे चुराए. उसे शर्म आनी चाहिए."

ये भी पढ़ें: कभी किया था विरोध अब हाथ मिलाने को तैयार, Jio और Airtel के लिए Starlink क्यों जरूरी?