7th pay commission Latest News: देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए अच्छी खबर है. कल यानी 31 जनवरी को केंद्र सरकार (Central Government) के कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है. कल होने वाली बैठक के बाद में यह पता लग जाएगा कि कर्मचारियों का इस जनवरी में कितना महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ने वाला है. आपको बता दें 31 जनवरी को AICPI इंडेक्स के आंकड़े जारी किए जाएंगे. 


3 फीसदी का हो सकता है इजाफा
अभी तक जारी किए गए आंकड़ों से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल जनवरी में भी केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है, जिसके बाद कर्मचारियों को मिलने वाला डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो सकता है. 


सैलरी में होगा बंपर इजाफा
आपको बता दें इस बार के डीए इजाफे के बाद कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होना तय है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महंगाई भत्ते में इस साल करीब 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है. इस समय कर्मचारियों को 31 फीसदी की दर से डीए मिलता है. 


कितनी मिलेगी डीए की राशि?
आपको बता दें अगर महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होता है यानी डीए बढ़कर 34 फीसदी हो जाता है तो ऐसे में जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 रुपये है उनको 73440 रुपये सालाना का डीए की राशि मिलेगी. 


कितनी बढ़ेगी सैलरी?
अगर हम अधिकतम बेसिक सैलरी की कैलकुलेशन करें तो इस हिसाब से कर्मचारियों की सालाना सैलरी में करीब 20484 रुपये का इजाफा हो जाएगा. वहीं, अगर न्यूनतम यानी 18000 रुपये की बेसिक सैलरी की कैलकुलेशन करें तो इन कर्मचारियों की सैलरी में करीब 6480 रुपये सालाना का इजाफा हो जाएगा. 


कनवेंस अलाउंस में हुआ है इजाफा
हाल ही में सरकार ने सरकारी डॉक्टर्स के कनवेंस अलाउंस (Conveyance allowance) में भी इजाफा किया है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा कार से चलने वाले कर्मचारियों को मिलेगा. इसके अलावा टू-व्‍हीलर और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले डॉक्‍टर्स के भत्‍ते में भी बढ़ोतरी हुई है. 


यह भी पढ़ें: 
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! इन लोगों के खाते में आएंगे 73440 रुपये, जानें किस दिन आएगा DA का पैसा?


Budget 2022: 1955 तक सिर्फ अंग्रजी में पेश होता था बजट, यहां जानिए बजट से जुड़ी कुछ खास बातें...