7th Pay Commission: केंद्र सरकार कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते के अलावा जल्‍द ही एक और खुशखबरी दे सकती है. जल्‍द ही हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में बढ़ोतरी हो सकती है. सरकार  एचआर में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. हाउस रेंट अलाउंस को इससे पहले जुलाई 2021 में रिवाइज्‍ड किया गया था. इस भत्ते में बढ़ोतरी से अब कर्मचारियों की सैलरी पहले के मुकाबले ज्‍यादा हो जाएगी. 


हाउस रेंट अलाउंस सभी कर्मचारियों को नहीं दिया जाता है. यह सिर्फ उन कर्मचारियों के लिए हैं, जो किराए के मकान में रहते हैं. सरकार ऐसे सरकारी कर्मचारियों को एचआर देती है. हालांकि ये सभी को समान नहीं दिया जाता है. कर्मचारियों को एचआरए शहर और घर की आवश्‍यकता के आधार पर तीन कैटेगरी में बांटा गया है. आइए जानते हैं किसकों कितना हाउस रेंट अलाउंस मिलता है. 


तीन कैटेगरी में बंटाता है हाउस रेंट अलाउंस 


हाउस रेंट अलाउंस को तीन कैटेगरी में बांटा गया है. एक्‍स, वाई और जेड कैटेगरी में घर के किराए पर भत्ता दिया जाता है. पहली कैटेगरी X के तहत 50 लाख से ज्‍यादा आबादी वाले एरिया आते हैं. इस कैटेगरी में आने वाले कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत एचआरए 24 फीसदी दिया जाता है. दूसरी कैटेगरी Y के तहत 5 लाख से लेकर 50 लाख की आबादी वाले एरिया आते हैं और कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत हाउंस रेंट अलाउंस 16 फीसदी दिया जाता है. वहीं तीसरे कैटेगरी Z के तहत यहां रहने वाले कर्मचारियों को बेसिक सैलरी के तहत एचआरए 8 फीसदी दिया जाता है. यहां पांच लाख से कम के एरिया वाले शहर आते हैं. 


कितना बढ़ जाएगा एचआरए


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगर एचआरए में सरकार बढ़ोतरी करती है तो अब कर्मचारियों को एक्‍स कैटेगरी में एचआरए बढ़कर 27 फीसदी हो जाएगा. वाई कैटेगरी को 18 फीसदी और जेड कैटेगरी को 9 फीसदी एचआरए मिल सकता है. वहीं अगर महंगाई भत्ता 50 फीसदी के पार हो जाता है तो एचआरए क्रमश: 30 फीसदी, 20 फीसदी और 10 फीसदी हो जाएगा. 


कब बढ़ेगा एचआरए


सरकार ने इस संबंध में पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया है, जल्‍द ही एचआरए में इजाफा हो सकता है. जुलाई में कभी भी एचआरए में बढ़ोतरी का एलान किया जा सकता है. वहीं अभी महंगाई भत्ता 42 फीसदी है. ऐसे में इसमें भी इजाफा होने की उम्‍मीद है. कर्मचारियों के डीए में 3 से 4 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है. 


ये भी पढ़ें 


Stock Market Opening: बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 65400 के नीचे फिसला-निफ्टी में 19400 के नीचे ओपनिंग