Railway Board Dearness Allowance Hike: दशहरा (Dussehra 2023) और दिवाली (Diwali 2023) के मौके पर रेलवे बोर्ड ने अपने लाखों कर्मचारियों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इसके बाद यह 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है. यह दरें 1 जुलाई 2023 से लागू हो चुकी हैं. 23 अक्टूबर, 2023 को रेलवे बोर्ड (Railway Board) द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार ऑल इंडिया रेलवे एंड प्रोडक्शन यूनिट्स के जनरल मैनेजर और मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है कि अब डीए को 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी (Railway Board DA Hike) कर दिया जाएगा. 


कब मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी


रेलवे बोर्ड ने अपने नोटिफिकेशन में यह भी जानकारी दी है कि जुलाई 2023 से लेकर अब तक का एरियर कर्मचारियों को दिया जाएगा. यह एरियर अगले महीने की सैलरी के साथ ही क्रेडिट होगा. ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा जुलाई 2023 से ही कर्मचारियों का डीए (DA Hike) लंबित था. ऐसे में यह मिलना कर्मचारियों को अधिकार था. अब कर्मचारियों को उनका अधिकार मिल रहा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, रेलवे बोर्ड के इस फैसले के बाद रेलवे कर्मचारी संघों ने इस फैसले का स्वागत किया है. नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन के महासचिव एम राघवैया ने इस फैसले के बाद कहा है कि महंगाई दर के आधार पर ही यह फैसला लिया जाता है. इस फैसले के पीछे यह उद्देश्य रहता है कि कर्मचारियों पर महंगाई का कोई असर न हो.


दिवाली बोनस का भी किया गया ऐलान


रेलवे बोर्ड के डीए बढ़ाने के फैसले से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने दिवाली बोनस (Railway Employee Diwali Bonus) का तोहफा दिया था. केंद्र सरकार ने ग्रुप सी और नॉन गैजेट ग्रुप बी के अधिकारियों के दिवाली बोनस का ऐलान किया था. इस बोनस के लिए केंद्र सरकार ने अधिकतम सीमा 7,000 रुपये तय की है. वहीं कैबिनेट ने इस बोनस के लिए 15,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है.


ये भी पढ़ें-


Stock Market Holiday: क्या दशहरे के दिन बंद रहेगा स्टॉक मार्केट? जानें शेयर बाजार में इस साल कब-कब रहेगी छुट्टी