DA Hike Today: केंद्र सरकार करोड़ों कर्मचारियों का इंतजार खत्म करने वाली है और आज उनके लिए सौगात देने का इंतजाम कर रही है. आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया जा सकता है. आज की कैबिनेट मीटिंग में इस पर चर्चा की जाएगी और सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाए जाने की उम्मीद है.

Continues below advertisement

लंबे समय से हो रहा इंतजार

केंद्र सरकार की ओर से इस महंगाई भत्ते को बढ़ाने की प्रतीक्षा एक करोड़ के लगभग सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स कर रहे हैं. माना जा रहा था कि सरकार नवरात्रि के दौरान अपनी कैबिनेट मीटिंग में इस पर फैसला लेने वाली है, हालांकि पिछली कैबिनेट ब्रीफिंग में इसकी घोषणा नहीं हुई जिसको आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संबोधित किया था.

कितना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनर्स के महंगाई भत्ते यानी डीए और महंगाई राहत यानी डीआर में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है. फिलहाल इनका महंगाई भत्ता 50 फीसदी पर है और इसके बढ़ने से ये कुल मिलाकर 53 फीसदी पर हो जाएगा. 

Continues below advertisement

कब से लागू होगा नया महंगाई भत्ता

अगर आज केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी तो एंप्लाइज को ये जुलाई-अगस्त-सितंबर के एरियर के साथ मिलेगा क्योंकि डीए हाइक एक जुलाई 2024 से लागू हो जाएगा. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जनवरी और जुलाई यानी साल में दो बार बढ़कर मिलेगा.

त्योहारी सीजन जारी-दीवाली से पहले सैलरी बढ़ने की बारी

इस समय देश में त्योहारी सीजन चल रहा है और जल्द ही दीवाली का त्योहार आने वाला है. केंद्र सरकार अगर महंगाई भत्ता आज बढ़ाती है तो करोड़ों लोगों को बेहतरीन तोहफा आज ही मिल सकता है. दीवाली से पहले ही सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों को बढ़ाकर सरकार लोगों को खुश करने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: शेयर बाजार में हल्की गिरावट, निफ्टी ने तोड़ा 25000 का लेवल, आईटी-बैंक इंडेक्स नीचे खुले