7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए अच्छी खबर है. होली (Holi 2022) पर कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा हो सकता है. त्योहार पर सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को तोहफा देने का फैसला लिया है. मार्च के महीने में सरकार कर्मचारियों के खाते में पूरे 38692 रुपये का एरियर ट्रांसफर करेगी. 


3 फीसदी का होगा इजाफा
कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे हैं. जनवरी में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाना था. इस बार कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है.


34 फीसदी हो जाएगा डीए
इस समय कर्मचारियों को 31 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलता है. अगर डीए में 3 फीसदी का इजाफा होता है तो कर्मचारियों का डीए बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा.


मार्च में हो सकता है ऐलान
जनवरी 2022 से कर्मचारियों को 34 फीसदी की दर से डीए का फायदा मिलेगा. सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों की बेसिक सैलरी पर महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता है. माना जा रहा है कि सरकार मार्च में बढ़े हुए महंगाई भत्ते का ऐलान कर सकती है. 


6480 रुपये बढ़ेगी इन लोगों की सैलरी
अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपये है और उसको 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलता है तो इस हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी में प्रति माह करीब 540 रुपये का इजाफा होगा यानी सालाना 6480 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी.


20484 रुपये बढ़ेगी इन लोगों की सैलरी
अगर कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपये है और डीए में 3 फीसदी का इजाफा होता है तो उसकी सैलरी में प्रतिमाह 1707 रुपये की बढ़ोतरी होगी, जिसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में सालाना 20484 रुपये का इजाफा हो जाएगा.


दो महीने का एरियर होगा 38692 रुपये
आपको बता दें अगर किसी भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपये से 56900 रुपये के बीच में है और उस पर 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जाना है तो 56900 रुपये के हिसाब से कर्मचारी को 19346 रुपये प्रति माह महंगाई भत्ता मिलेगा. सरकार अगर मार्च महीने की सैलरी में जनवरी और फरवरी महीने का महंगाई भत्ता जारी करती है तो इस हिसाब से कर्मचारी को करीब 38692 रुपये एरियर के रूप में मिल जाएंगे. 


यह भी पढ़ें: 
Jan Dhan Account: जनधन खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! हर महीने मिलेगा हजारों का फायदा, आप भी जल्दी से खुलवा लें ये अकाउंट


SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! आपने भी फोन में सेव कर रखा है ये नंबर तो फटाफट कर दें डिलीट, जानें क्यों?