Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के नाम से आज देश के करोड़ों भारतीय परिचित हैं और इन अत्याधुनिक ट्रेनों में सफर को लेकर जनता में उत्साह बना हुआ है. भारतीय रेलवे की इस पहल को अब देश भर में विस्तार मिल रहा है और आज देश को 5 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देने वाले हैं. भारतीय रेलवे की और से रेल मंत्रालय ने इस मौके को बेहद खास मानते हुए पांचों वंदे भारत ट्रेनों के उद्धाटन को एक इवेंट के तौर पर प्रस्तुत किया है.


रेल मंत्रालय ने किए ट्वीट


भारतीय रेलवे ने इसके लिए #देश_के_कोने_कोने_में_वंदे_भारत हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए कई ट्वीट किए हैं और इसमें पांचों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की खासियतों के बारे में भी वीडियो पोस्ट किए हैं. इसके अलावा छात्रों की जुबानी ट्रेन के लिए उत्साह को दिखाया है.



इन 5 वंदे भारत ट्रेनों का आज होगा उद्घाटन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. यहां के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी जिन 5 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं उनमें पहला नाम रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन का है. दूसरी ट्रेन खजुराहो से भोपाल के रास्ते इंदौर तक चलेगी. तीसरी ट्रेन गोवा के मडगांव से मुंबई के बीच चलेगी. चौथी वंदे भारत ट्रेन धारवाड़ से बेंगलुरू के बीच चलेगी, जबकि पांचवी ट्रेन झारखंड के हटिया से बिहार के पटना के बीच चलेगी.


रेल मंत्रालय ने लगाई ट्वीट की झड़ी


रेलवे ने इन पांचों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की खूबियों को बताने वाला वीडियो ट्वीट करते हुए ये भी जानकारी दी है कि "अब राष्ट्र को आज 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने जा रही हैं. इसके साथ ही अब विद्युतीकृत रेल मार्गों वाले सभी राज्यों में दौड़ती नजर आएंगी वंदे भारत एक्सप्रेस."



देश के जिन राज्यों में अब वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन होगा उनमें झारखंड, बिहार और गोवा का नाम पहली बार शामिल हो रहा है. 


ये भी पढ़ें


Rule Change From July 2023: जुलाई से रसोई गैस से लेकर क्रेडिट कार्ड तक हो रहे कई बड़े बदलाव, सीधा आपकी जेब पर होगा असर