2000 Rupee Notes News: मई 2023 में सरकार ने दो हजार के नोट को पूरी तरह से बंद कर दिया था. दो हजार के नोट को बंद हुए करीब दो साल होने को है. दरसल दो हजार के नोट से लोगों को लेन देन में काफी दिक्कातों का सामना करना पड़ रहा था, क्योंकि ज्यादातर लोगों के पास दो हजार के चेंज नहीं होते थे. आरबीआई की रिपोर्ट में आया है कि भारतीय रिजर्व बैंक के दो हजार रुपये के नोट वापस लेने के दो साल बाद भी 6,266 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अभी भी चलन हैं. आरबीआई के आंकड़ों से यह जानकारी मिली.

19 मई 2023 को बंद हुए थे 2000 के नोट

दो हजार रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा बने हुए हैं. आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2,000 रुपये मूल्य के बैंक नोट को चलन से हटाने की घोषणा की थी. आरबीआई ने शुक्रवार को बयान में कहा कि तीस अप्रैल, 2025 की स्थिति के मुताबिक वर्तमान में दो हजार रुपये के कुल 6,266 करोड़ रुपये मूल्य के नोट चलन में हैं.

उन्नीस मई, 2023 की स्थिति के मुताबिक, उस समय चलन में 2,000 रुपये के बैंक नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था. केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘‘इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक चलन में मौजूद 2,000 रुपये के 98.24 फीसदी बैंक नोट वापस आ गये हैं.’’

यहां डिपोजिट करवा सकते हैं नोट

दो हजार रुपये के बैंक नोट को जमा करने या बदलने की सुविधा सात अक्टूबर, 2023 तक देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी. चलन से हटाये गये 2,000 रुपये के बैंक नोट को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है. आरबीआई के निर्गम कार्यालय नौ अक्टूबर, 2023 से लोगों और इकाइयों से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए भी 2,000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं.

इसके अलावा, लोग देश के भीतर भारतीय डाक से भी 2,000 रुपये के नोट आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में भेज सकते हैं. यह पैसा उनके बैंक खाते में जमा हो जाता है.

यह भी पढ़ें -

Form 16: क्या होता है फॉर्म 16? क्यों ITR फाइल करते वक्त पड़ती है इसकी जरूरत?