2000 Rupee Note Exchange: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी.  इसके बाद आरबीआई ने नागरिकों से आग्रह किया कि वह अपने 2,000 के पुराने नोट को 30 सितंबर, 2023 तक वापस कर दें. अब 2000 रुपये के नोट बदलने की समयसीमा समाप्त हो रही है. आज 31 अगस्त हो चुका है. ऐसे में अगर आपने अभी तक 2000 के नोट को नहीं बदला है तो इस काम को आज ही पूरा कर लें वरना बाद में आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


30 सितंबर, 2023 को खत्म हो रही डेडलाइन


रिजर्व बैंक ने लोगों की सुविधा के लिए 2000 रुपये के नोट को बदलने 30 सितंबर, 2023 तक का वक्त तय किया है. ऐसे में आम लोगों को पूरे चार महीने का वक्त मिला है, जिससे वह आसानी से बैंकों में जाकर पुराने नोट को बदल सके. अगर आपने अभी तक इस काम को नहीं किया है तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप 2000 रुपये के नोट को जाकर बदल सकते हैं.


2000 रुपये के नोट को कैसे बदलने का पूरा प्रोसेस जानें-


1. अगर आपके पास 2000 रुपये का नोट हैं तो इसके लेकर अपने बैंक की सबसे नजदीकी ब्रांच जाएं.
2. इसके बाद आप नोट बदलने के लिए एक स्लीप भरें और इसे जमा कर दें.
3. ध्यान रखें की आरबीआई ने बैंकों को छूट दी है कि वह 2,000 रुपये के नोट को बदलने के लिए अपने नियम खुद तय करें.
4. ध्यान रखें कि रिजर्व बैंक ने एक बार में लोगों के लिए 20,000 रुपये तक यानी 10 नोटों को एक बार बदलने की सुविधा दी है.


बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर जाएं बैंक


ध्यान रखें कि सितंबर, 2023 बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. अगले महीने देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक 16 दिन बंद रहेंगे. इसमें कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, दूसर चौथा शनिवार, रविवार आदि की छुट्टियां शामिल है.



  • 3 सितंबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

  • 6 सितंबर 2023- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पटना में बैंक में अवकाश रहेगा. 

  • 7 सितंबर, 2023- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण अहमदाबाद, लखनऊ, रायपुर,  चंडीगढ़, देहरादून, गांगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक में छुट्टी रहेगी.

  • 9 सितंबर, 2023- दूसरा शनिवार

  • 10 सितंबर, 2023- रविवार 

  • 17 सितंबर, 2023- रविवार 

  • 18 सितंबर, 2023- विनायक चतुर्थी के कारण बेंगलुरु, तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे.

  • 19 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी के कारण के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक में अवकाश रहेगा.

  • 20 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी और नुआखाई के कारण कोच्चि और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेगा.

  • 22 सितंबर, 2023- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे.

  • 23 सितंबर, 2023- चौथे शनिवार 

  • 24 सितंबर, 2023- रविवार 

  • 25 सितंबर, 2023- श्रीमंत शंकरदेव की जयंती के कारण गुवाहाटी में बैंकों में बैंक बंद रहेंगे. 

  • 27 सितंबर, 2023- मिलाद-ए-शरीफ के कारण जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक में बंद रहेंगे.

  • 28 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद के कारण अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंक बंद रहेंगे.

  • 29 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के कारण गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: नोएडा, आगरा में सस्ता तो जयपुर में महंगा हुआ फ्यूल, जानें आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल का हाल