नई दिल्ली: आम जनता की जेब को झटका देने वाली आज दो खबरें आई हैं. पहली एसबीआई ने जो जमा पर ब्याज की दरें घटाई हैं वो और दूसरी खबर सीधी आपके रसोई के खर्चे से जुड़ी है. आज सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 2 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिया गया जबकि राशन में बिकने वाला मिट्टी तेल 26 पैसे लीटर महंगा हुआ है. सरकार इन फ्यूल के दाम में छोटी-छोटी बढ़त कर इन पर धीरे-धीरे सब्सिडी खत्म करने की योजना पर आगे बढ़ रही है. दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1.87 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाकर 442.77 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया गया है. सरकारी क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने यह जानकारी दी है.


इससे पहले 1 अप्रैल को बढ़ाए गए थे दाम
इससे पहले तेल कंपनियों ने लगातार 8 महीने तक हर महीने करीब 2 रुपये प्रति सिलेंडर दाम बढ़ाए थे. यह बढ़त सरकार की छोटी छोटी बढ़त करते हुये रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म करने की स्कीम के मुताबिक ही की गई. तेल कंपनियों ने इसके साथ ही आज बिना-सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम में 92 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की है. यह कटौती अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इनके दाम में हुई घट-बढ़ के मुताबिक ही की गई है. बिना-सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में इससे पहले एक अप्रैल को 14.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई थी.


केरोसिन के दाम में भी हुई बढ़ोतरी!
राशन में मिलने वाले केरोसिन तेल का दाम भी आज 26 पैसे बढ़ा दिया गया. मुंबई में अब एक लीटर केरोसिन 19.55 रुपये प्रति लीटर पर मिल पाएगा. सरकार केरोसिन में हर माह 25 पैसे तक की छोटी बढ़त कर सब्सिडी खत्म करने की योजना पर आगे बढ़ रही है.


विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम घटे
विमान ईधन एटीएफ का दाम भी आज 0.4 फीसदी घटाकर 51,696 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया. इससे पहले 1 अप्रैल को इसमें 5.1 फीसदी कटौती की गई थी. वहीं आज ठीक एक महीने बाद इसमें मामूली कटौती और की गई है.