Post Office RD Scheme: देश में जनता को पोस्ट ऑफिस (Post Office) विभाग पर सबसे ज्यादा भरोसा है. निवेश करने वाले लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस आए दिन नई-नई स्कीम लेकर आता रहता है. इन दिनों ये महंगाई बढ़ती जा रही है. ऐसे में सरकारी और प्राइवेट जॉब्स वाले बड़े निवेश कभी आसान से नहीं कर पाते हैं. इन हालात में छोटी रकम के साथ निवेश करना एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा.


क्या है आरडी स्कीम 
आपके लिए पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी स्कीम एक बेहतर ऑप्शन है. आरडी स्कीम (Recurring Deposit Scheme) में आपको हर महीने निवेश करना पड़ता हैं. इसे पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट (Post Office Recurring Deposit Account) भी कहा जाता है. आप इसमें हर महीने 10,000 रुपये यानी रोज 333 रुपये के निवेश के साथ 10 साल में एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं.


कितना भी डाल सकते है पैसा
पोस्ट ऑफिस की आरडी (RD) में 10 साल से ज्यादा उम्र का कोई बच्चा या वयस्क खाता खुलवा सकता है. इस अकाउंट में सिर्फ 100 रुपये के छोटे से अमाउंट से निवेश शुरू कर सकते हैं. यह योजना सरकार की गारंटी योजना के साथ आती है. अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है. आप इसमें कितना भी पैसा डाल सकते हैं. 


5 साल में RD होगी मैच्योर 
पोस्ट ऑफिस का आरडी अकाउंट खुलने के 5 साल बाद या 60 साल में मैच्योर (Mature) होती है. इस आरडी को आप 10 साल तक आगे बढ़ा सकते हैं. आप अगर 3 साल के बाद आरडी अकाउंट को बंद करवा सकते है या अकाउंट खुलवाने के 1 साल बाद 50 फीसदी तक लोन ले सकते है. पोस्ट ऑफिस का आरडी अकाउंट बिना पैसा जमा किए 5 साल तक बना रह सकता है.


ऐसे मिलेंगे 16 लाख 
पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में आप हर महीने 10 हजार रुपए हर महीने 10 साल तक निवेश करते हैं, तो आपको 10 साल बाद 5.8 फीसदी की ब्याज दर पर 16 लाख रुपये से भी ज्यादा मिलेंगे. 10 साल में आपका कुल जमा 12 लाख रु होगा और अनुमानित रूप से आपको 4.26 लाख रुपये रिटर्न मिलेगा. आपको मैच्योरिटी  पर कुल 16.26 लाख रुपये मिलेंगे. 


ये भी पढ़ें


ITC Share Update: आईटीसी के शेयरधारकों को मिल सकता है तोहफा, कंपनी कर रही ये प्लान!


Rakesh Jhunjhunwala portfolio: राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टपोलियो में शामिल किया ये ऑटो स्टॉक, क्या आपके पास है ये शेयर