NPS Rules: 15 जुलाई 2022 से नेशनल पेंशन सिस्‍टम (NPS) में इनवेस्‍ट करना पहले से ज्यादा सरल और सेफ होगा. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) की तरफ से एक सर्कुलर जारी कर निवेशकों को NPS में र‍िस्‍क प्रोफाइल के बारे में सूचित करने के नियम बनाये गए थे. इसका मकसद न‍िवेशकों में जागरूकता बढ़ाना था.

शेयर करना होगा र‍िस्‍क प्रोफाइलआपको (इन्वेस्टर्स) को बताना होगा क‍ि वह खुद न‍िवेश के ल‍िए न‍िर्णय ले सकें और उन्‍हें ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सकें. अब पेंशन फंड को त‍िमाही के आधार पर 15 द‍िन के अंदर सभी योजनाओं के र‍िस्‍क प्रोफाइल को वेबसाइट पर शेयर करना होगा. पीएफआरडीए न‍िवेशकों को जोख‍िम प्रोफाइल के बारे में जानकारी देने के न‍ियम बनाए हैं.

जोख‍िम के बनाए 6 लेवल इन न‍ियमों के तहत जोख‍िम के 6 स्‍तर Low, Low to Moderate, Moderate, Moderately High, High और Very High लेवल बनाए हैं. इस जोख‍िम प्रोफाइल का त‍िमाही के आधार पर व‍िश्‍लेषण होगा. टियर-1 और टियर-2, एसेट क्लास इक्विटी (ई), कॉरपोरेट डेट (सी), सरकारी सिक्योरिटीज (जी) और स्कीम ए वाले पेंशन फंड को योजनाओं के जोख‍िम प्रोफाइल के बारे में जरूरी रूप से बताना होगा.

सबसे कम क्रेड‍िट क्‍वाल‍िटीPFRDA के सर्कुलर में कहा गया क‍ि इस्‍ट्रूमेंट की कंजरवेट‍िव क्रेड‍िट रेट‍िंग (Conservative Credit Rating) के बसे पर 0 से लेकर 12 तक की क्रेड‍िट र‍िस्‍क वैल्‍यू दी जाएगी. 0 क्रेड‍िट वैल्‍यू हाई क्रेड‍िट क्‍वाल‍िटी को इंगित करती है, जबक‍ि 12 क्रेड‍िट वैल्‍यू सबसे कम क्रेड‍िट क्‍वाल‍िटी को शो करती है.

रिस्क प्रोफाइलिंग की ऐसे करें जांचहर तिमाही के आख‍िरी 15 दिन के अंदर पोर्टफोलियो डिस्क्लोसूरे सेक्शन के तहत संबंधित पेंशन फंड की वेबसाइट पर र‍िस्‍क प्रोफाइल को लेकर जानकारी दी जाएगी. साल में एक बार 31 मार्च को योजनाओं का र‍िस्‍क लेवल और 1 साल में जितनी बार भी र‍िस्‍क लेवल बदला गया है, उसे पेंशन फंड की वेबसाइट पर प्रकाशित होगा.

यह भी पढ़ें:Government Scheme: युवाओं के लिए खुशखबरी! प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत केंद्र सरकार देगी हर महीने 3400 रुपये? 

Bank Holidays: जरूरी खबर! इस हफ्ते इन सभी शहरों में 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले चेक करें पूरी लिस्ट