PM Kisan Yojana 14th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के लाभर्थियों को स्‍कीम की 14वीं किस्‍त का लाभ लेने के लिए कुछ चीजें आपको पूरा कर लेना चाहिए. इसके बाद ही पीएम किसान स्‍कीम योजना की 14वीं की रकम खाते में आएगी. सरकार की ओर से कहा गया है कि ईकेवाईसी पूरा करने के बाद ही किसानों के खाते में पैसे भेजे जाएंगे. लाभर्थी ओटीपी का उपयोग करके अपने स्‍वयं के ईकेवाईसी की पुष्टि कर सकता है, जो पीएम किसान पोर्टल पर आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.  


दूसरी ओर, बिहार सरकार के कृषि विभाग की वेबसाइट के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत जिन लाभार्थियों को आयकर भुगतान या अन्‍य कारणों से भारत सरकार की ओर अयोग्‍य घोषित किया गया है. उन लोगों को अनिवार्य रूप से पीएम किसान योजना की रकम वापस करनी होगी. ऐसे में कई किसान इस योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं. 


बिना रुकावट किस्‍त पाने के लिए ये चीजें होनी चाहिए 


हालांकि अगर आप पीएम किसान योजना के तहत 14वीं किस्‍त की रकम पाना चाहते हैं तो आपके पास पांच चीजें होनी चाहिए, ताकि आपको बिना रुकावट योजना की किस्‍त मिल सके. 



  • आधार से लिंक किया हुआ बैंक अकाउंट होना चाहिए

  • बैंक खाते के स्‍टेटस के साथ अपना आधार सीडिंग चेक करें

  • आधार से जुड़े बैंक खाते में अपना डीबीटी विकल्प इनेबल रखें

  • अपना eKYC पूरा करें

  • पर्सनल जानकारी पूरी तरह से सही होनी चाहिए


पीएम किसान पोर्टल में अपने स्‍टेटस की जांच करने के लिए मॉड्यूल के तहत अपनी आधार सीडिंग स्थिति की जांच करें. इसके अलावा किसान अब 155261 पर एक साधारण फोन कॉल से पीएम किसान आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं. 


पीएम किसान योजना के तहत ईकेवाईसी कैसे करें 



  • सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं

  • अब ईकेवाईसी विकल्‍प के तहत ‘Farmer’s Section’ पर क्लिक कर लें

  • अब आधार कार्ड नंबर, कैप्‍चा कोड और सर्च बटन पर क्लिक करें

  • इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करें

  • अब 'Get OTP' पर क्लिक करें और OTP को दर्ज करें


ये भी पढ़ें 


GST 6th Anniversary: जीएसटी लागू हुए 6 साल हो रहे पूरे, सरकार ने बताया कैसे GST लागू के बाद महंगाई से मिली राहत!