देर रात एयरपोर्ट पर इस अंदाज़ में दिखीं उर्वशी रौतेला, अर्जुन कपूर भी आए नज़र
उर्वशी की अगली फिल्म मिस मैच इंडिया है. इस फिल्म में वो निमरत कौर और अनुपम खेर के साथ नज़र आएंगी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला अपने खास स्टाइल और ग्लैमरस अंदाज़ के लिए ही जानी जाती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस मौके पर उर्वशी रौतेला का अंदाज़ काफी ग्लैमरस लगा. उन्होंने खास तरह का काला चश्मा लगाया हुआ था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
उर्वशी सोशल मीडिया पर भी अपनी खास तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अर्जुन कपूर की 'संदीप और पिंकी फरार' में उनके साथ परिणीति चोपड़ा नज़र आएंगी. फिल्म 20 मार्च को रिलीज़ होगी.
गौरतबल है कि अर्जुन कपूर फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
उर्वशी रौतेला के फिल्मों की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म 'पागलपंती' में नज़र आई थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सिर्फ चश्मा ही नहीं, बल्कि उर्वशी की ड्रेस भी पूरी तरह से काली ही थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान अर्जुन कपूर भी एयरपोर्ट पर नज़र आए. उन्होंने भी चश्मा लगाया हुआ था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रविवार देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और अर्जुन कपूर को पैपराज़ी ने अपने कैमरे में कैद किया. इस दौरान उर्वशी रौतेला ऑल ब्लैक लुक में नज़र आईं, जबकि अर्जुन कपूर कैजुअल अंदाज़ में दिखाई दिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)