शुरू हुई करीना के लाडले तैमूर की बर्थडे पार्टी, सामने आईं ये Inside तस्वीरें
करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों के साथ खेलते हुए तैमूर . नोट: सभी फोटोज इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
तैमूर की बर्थडे पार्टी में करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने भी की जमकर मस्ती.
तैमूर अली खान के जन्मदिन का जश्न शुरू हो चुका है और ये देखिए तैमूर का बर्थडे केक.
करीना कपूर खान के लाडले तैमूर अली खान अपना पहला जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके को खास बनाने के लिए मम्मी करीना कपूर खान और पापा सैफ अली खान ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.
इस तस्वीर में तैमूर अपने खास मेहमानों और दोस्तों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर में पापा के साथ तैमूर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर आज करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी.
सैफ-करीना तैमूर के जन्मदिन के लिए पटौदी पैलेसे पहुंचे हैं. इस जश्न में करीना और सैफ की फैमिली के अलावा कुछ बेहद खास दोस्तों को बुलाया गया है.
पापा सैफ के साथ तैमूर घुड़सवारी के लिए तैयार हैं.
मम्मी-पापा के साथ तैमूर बाकी घरवालों के साथ ट्रैक्टर की सवारी करते नजर आ रहे हैं.
तैमूर की इस तस्वीर से नजरें हटा पाना जरा मुश्किल है.
इस तस्वीर में करीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं साथ में आप देख सकते हैं कि कैसे मम्मी की कंपनी में तैमूर घोड़े पर झूल रहा है.
मम्मी करीना और पापा सैफ के साथ तैमूर पार्क में खिलौनों संग खेलता दिख रहा है.
जैसा की आप तस्वीरों में देख सकते हैं तैमूर के जन्मदिन का जश्न शुरू हो चुका है और वो खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहा है.