मम्मी-पापा के हाथों को थाम तैमूर ने जमीन पर रखा कदम, वायरल हो रही हैं तस्वीरें
पार्टी में रणधीर कपूर भी नजर आए. इस दौरान उन्होंने तैमूर को गोद में लेकर सभी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई.
इस लंच पार्टी में अभिनेता रणबीर कपूर ने भी शिरकत की. पार्टी के दौरान रणबीर अपने भांजे तैमूर के साथ मस्ती करते नजर आए.
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता शशि कपूर हर साल क्रिसमस के मौके पर एक लंच पार्टी का आयोजन किया करते थे. अब उनकी इसी परंपरा को उनके परिवार ने भी बखूबी निभाया है.
परिवार के साथ पार्टी में पहुंची करीना बेहद ग्लैमरस लग रहीं थी.
तैमूर जब अपने पैरों पर खड़े थे तो उस दौरान मम्मी करीना और पापा सैफ ने उनका हाथ थामा हुआ था.
इस मौके पर तैमूर अपने पैरों पर खड़े दिखाई दिए. तैमूर के फैंस के लिए ये तस्वीर बेहद खास है.
इस दौरान सैफ-करीना और तैमूर तीनों ही बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे.
आज क्रिसमस के मौके पर पूरा कपूर खानदान फिर एक साथ नजर आया. दिवंगत अभिनेता शशि कपूर के घर हुए क्रिसमस लंच में शामिल होने सैफ अली खान और करीना कपूर अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ पहुंचे.