मनमोहक मुस्कुराहट के साथ मस्ती करते नजर आए तैमूर अली खान, देखें तस्वीरें
बता दें की हाल ही में तैमूर मम्मी करीना कपूर खान के साथ नानी के घर पहुंचे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सैफ अली खान और करीना कपूर के छोटे नवाब यानि तैमूर अक्सर ही खबरों में रहते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
स्टार किड्स में सबसे मशहूर किड यानि तैमूर अली खान की कुछ तस्वीरें एक बार फिर सामने आई हैं जिनमें वो अपनी क्यूट से अंदाज से लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि तैमूर अपनी पैदाईश के वक्त से ही मीडिया की पहली पसंद बन चुके हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
जब भी वो कहीं बाहर निकलते हैं तो पापाराजी उनकी तस्वीरें लेते नजर आते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तस्वीर में तैमूर के एक्सप्रेशन्स बेहद खूबसूरत हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान तैमूर अली खान ने ऑरेंज रंग की टी-शर्ट और ग्रीन रंग की हाफ पैंट पहनी हुई थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
पापाराजी को देख तैमूर भी पोज़ देते नजर आए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अब जो ये तस्वीरें सामने आई हैं ये उनके नानी के घर की हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इन दिनों तैमूर कभी अपनी पोनीटेल तो कभी अपनी खूबसरत मुस्कुराहट को लेकर चर्चा में हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)