In Pics: तैमूर को आई मम्मी करीना की याद, पहुंच गए स्टूडियो
बता दें कि सैफ भी हाल ही में करीना से मिलने महबूब स्टूडियो पहुंचे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर चलना भी सीख गए हैं. ऐसे में करीना कई बार उनके पीछे खेलती नजर आईं हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर को वहां देखते ही करीना काफी खुश हो गईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि तैमूर को देखते ही करीना अपना सारा काम भूल गईं और उनके साथ मस्त हो गईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
करीना और तैमूर की ये तस्वीरें महबूब स्टूडियो की हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इससे पहले भी तैमूर 'वीरे दी वेडिंग' के सेट पर मम्मी करीना की गोद में नजर आ चुके हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान इन दिनों अपनी 1 जून को रिलीज होने वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में बिजी हैं. ऐेसे में फैमिली को जरा कम समय दे पा रही है. मम्मी करीना के बिना तैमूर का भी घर पर मन नहीं लग रहा है ऐसे में वो ही करीना कपूर के पास पहुंच गए. आगे की स्लाइड्स में देखिए क्यूट तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)