सोनम के संगीत में मेहंदी लगाकर पहुंची स्वरा भास्कर, तस्वीरें हैं बेहद खास, देखें
(सभी तस्वीरें: मानव मंगलानी)
सोनम और आनंद लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब वह दोनों एक दूसरे से शादी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि सोनम कपूर दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी कर रही हैं.
इस दौरान लगभग सभी अभिनेत्रियों की तरह उन्होंने भी सफेद रंग का ही लहंगा पहना हुआ था.
हाथों में मेहंदी लगाए स्वरा भास्कर जब पहुंची तो वो काफी खुश नजर आईं.
लेकिन हुआ कुछ और ही. एक दिन पहले ही यानि 6 मई सोनम की मेहंदी का फंक्शन हो गया.
स्वरा भास्कर सोनम की संगीत सेरेमनी में मेहंदी लगाकर पहुंची. दरअसल आपको बता दें कि सोनम की शादी के कार्ड पर मेहंदी सेरेमनी की तारीख शादी से एक दिन पहले की ही रखी गई थी.
सोनम कपूर और आनंद आहूजा की 8 मई यानि कल एक दूसरे से शादी होने वाली है. उससे पहले आज खास कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए. सोनम कपूर के साथ फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी इसमें शामिल हुईं.