SPOTTED: मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी रिनी को ड्रॉप करने पहुंचीं सुष्मिता सेन, देखें Pics
ABP News Bureau | 21 May 2018 04:49 PM (IST)
1
सुष्मिता के साथ उनकी छोटी बेटी अलीशा भी थी.
2
सुष्मिता को जब एयरपोर्ट पर उनके फैंस ने देखा तो वो सेल्फी भी क्लिक करने लगे.
3
सुष्मिता बड़े प्यार से सभी के साथ फोोट क्लिक कराती नज़र आईं.
4
वहीं सुष्मिता सेन ने मुस्कुराते हुए पोज दिया.
5
(Photos: Manav Mangalani)
6
रिनी एयरपोर्ट पर डेनिम में थीं और कैमरों से बचती नज़र आईँ.
7
बता दें कि 25 साल की उम्र में सुष्मिता ने रिनी सेन को गोद लिया था. रिनी की उम्र अब 18 साल है.
8
अभिनेत्री सुष्मिता सेन कल मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी रिनी के साथ नज़र आईं. सुष्मिता यहां पर बेटी को ड्रॉप करने पहुंची थीं उसी वक्त उन्हें कैमरे में कुछ इस तरह कैद किया गया.