बेटियों के साथ दुर्गा पंडाल पहुंची सुष्मिता सेन, धुनुची डांस कर उतारी मां दुर्गा की आरती
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन बीती रात मुंबई में अपनी बेटियों रिनी और अलिसाह के साथ दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने अपनी बेटियों के साथ वहां पारंपरिक धुनुची डांस भी किया. सुष्मिता सेन की ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आरती के दौरान नाचने के साथ साथ कई तरह के करतब भी किए जाते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
नवरात्रि के मौके पर हर साल सुष्मिता इसी तरह जश्न के रंग में रंगी नज़र आती हैं, लेकिन इस साल उन्होंने पांडाल में अपनी बेटियों के साथ धुनुची डांस भी किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान सुष्मिता सेन की खुशी का ठिकाना न था. पंडाल में उन्होंने खूब मस्ती की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
पंडाल में मौजूद लोग सुष्मिता सेन के डांस का लुत्फ उठाते नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सुष्मिता सेन पंडाल मेें धुनुची डासं में खोई हुईं नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस पारंपरिक नृत्य के दौरान सुष्मिता सेन बेहद खुश नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
धुनुची यानि वो बर्तन जिसमें से धुआं निकलता है. सूखे नारियल के छिलके जलाने से उसमें से धुआं निकलता है. उसी बर्तन को अपने हाथों में लेकर दुर्गा मां की आरती उतारी जाती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
मां दुर्गा के दर्शन को पहुंची सुष्मिता सेन बेहद खूबसूरत साड़ी में नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
पंडाल में मां के दर्शन को पहुंचीं रिनी भी ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सुष्मिता सेन ही नहीं उनकी बेटी रिनी भी धुनुची डांस करती दिखाई दी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सुष्मिता ने अपनी बड़ी बेटी रिनी सेन के साथ भी तस्वीर खिंचवाई. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
उन्होंने अपनी बेटी अलिसाह के साथ भी तस्वीरे खिंचवाईं. सुष्मिता की बेटी अलिसाह पीले रंग की खूबसूरत ड्रेस में नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि दुर्गा पूजा के मौके पर खास तौर पर बंगाल के लोग इस डांस को करते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
पंडाल पहुंचकर सुष्मिता सेन ने वहां अपनी बेटियों के साथ कई तस्वीरें भी खिंचवाईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)