बेटी खुशी और जाह्नवी को डिनर के लिए ले गई श्रीदेवी, दिखाया अपना stylish अंदाज
अक्सर ही हम आपको जाह्नवी के जिम की तस्वीरें भी आपको दिखाते हैं.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
बता दें कि जाह्नवी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
आजकल जाह्नवी अपनी फिटनेस पर भी बहुत ध्यान दे रही हैं.
(Photo: Manav Mangalani)
वहीं जाह्नवी ने इस डिनर के लिए White ड्रेस पहना और उस पर ब्लैक बेल्ट के साथ वो बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं.
(Photo: Manav Mangalani)
श्रीदेवी यहां प्रिटेंड शर्ट और जिंस पहन कर पहुंची थीं.
खुशी कपूर ने हाई वेस्ट पैंट के साथ White top पहना था और बहुत ही Classy लग रही थीं.
(Photo: Manav Mangalani)
वहीं इन तस्वीरों में खुशी भी कुछ कम नहीं लग रही हैं.
जब श्रीदेवी डिनर के बाद बाहर निकल रही थीं उसी दौरान उन्हें पैपराजी ने उन्हें क्लिक कर लिया. यहां पर श्रीदेवी ने बेटियों के साथ अपना stylish अंदाज दिखाया.
बॉलीवुड अभिनेत्री अपनी बेटी खुशी और जाह्नवी कपूर के साथ अक्सर ही नज़र आती हैं. कभी एयरपोर्ट पर, कभी लंच पर कभी डिनर पर...कल भी ये अभिनेत्री अपनी दोनों बेटियों को डिनर के लिए मुंबई के रेस्त्रा में ले गईं.
आगे देखिए इनकी कुछ और भी तस्वीरें
तीनों ही एक से बढ़कर एक लग रहे थे.