सोफिया हयात से एक शख्स ने पूछा 'एक रात का रेट', एक्ट्रेस ने अपने जवाब से बोलती बंद कर दी
सोफिया की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वो अक्सर ही इसपर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोड साझा करती रहती हैं. (Photo: sofiahayat)
सोफिया के मुताबिक वह प्रेग्नेंट थीं, और मां बनने वाली थीं. मगर उन्होंने अपनी जिंदगी के बुरे दौर में अपना बच्चा खो दिया. (Photo: sofiahayat)
बता दें कि सोफिया अपने से 10 साल छोटे शख्स से पिछले साल शादी की थीं. ये शादी सालभर भी नहीं चल पाई और सोफिया ने पति को घर से निकाल दिया साथ ही उनपर झूठ बोलने और फ्रॉड करने जैसे कई आरोप भी लगाए थे. (Photo: sofiahayat)
सोफिया के इस पोस्ट पर फैंस सोफिया के जवाब की तारीफें कर रहे हैं. फैंस का मानना है कि उन्होंने ऐसे बेहूदा बातें करने वालो को मुंहतोड़ जवाब दिया है. (Photo: sofiahayat)
बुरे वक्स से गुजर रहीं सोफिया से जब ये पूछा गया कि वह अब आगे अपनी लाइफ में क्या करेंगी? तब सोफिया ने यह बताया कि वह शादी नहीं करेंगी, हां अगर उन्हें कोई लड़का पसंद आता है तो उसे ब्वॉयफ्रेंड बना सकती हैं. (Photo: sofiahayat)
हाल ही में सोफिया हयात ने अपने पति व्लाद स्टेनेसकाऊ को चोर कहकर घर से निकाल दिया. साथ ही उनपर कई संगीन आरोप लगाए थे. इतना ही नहीं सोफिया मां बनने वाली थीं लेकिन उन्होंने अपना बच्चा खो दिया. (Photo: sofiahayat)
इसी चैट को लेकर सोफिया इस बार चर्चाओं में आ गईं हैं. सोफिया के साथ हुई इस चैट के बारे में जानने के बाद हर कोई हौरान है. (Photo: sofiahayat)
इसके साथ ही आपको बता दें कि हाल ही में सोफिया ने इस तस्वीर को साझा करते हुए बताया था कि उन्होंने अपने बच्चा जन्म से पहले ही खो दिया है. सोफिया ने ये भी बताया कि प्रेग्नेंसी और बच्चें को खोने के बाद उनका शरीर ऐसा दिखने लगा है. (Photo: sofiahayat)
अभिनेत्री सोफिया हयात हाल ही में व्लाद स्टेनेसकाऊ के साथ अपने रिलेशन को लेकर काफी सुर्खियों में रही थी. अक्सर ही अपनी बोल्डनेस और बयानों को लेकर लाइमलाइट में रहने वाली सोफिया ने सोशल मीडिया पर एक शख्स के साथ हुई चैट के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. (Photo: sofiahayat)
सोफिया के जवाब में उस शख्स ने लिखा, लेकिन वो आपकी तरह अपना शरीर नहीं दिखाती हैं. इस पर सोफिया ने कहा, जब तुम पैदा हुए थे तब तुम्हारी मां ने शरीर और और टांगे फैलाई थीं. तभी तुम्हारा जन्म हुआ था. जरुरत है तुम्हे अपनी सोच साफ करने की... रमजान का मतलब तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं. (Photo: sofiahayat)
सोशल मीडिया पर बेहूदा बातें करने आबिद हुसैन नाम के एक शख्स ने सोफिया से पूछा, क्या आप मुझे बताएंगी कि एक रात का कितना लेती हैं. सोफिया ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'इन्होंने बहुत सभ्य तरीके से पूछा.' शख्स के इस सवाल पर सोफिया को गुस्सा आना लाजमी है. सोफिया ने जवाब देते हुए लिखा, पहले अपनी मां से पूछो...फिर अपनी बहन से... फिर अपनी पत्नी से... वो बताएंगी तुम्हें एक रात के रेट. (Photo: sofiahayat)