ईशा देओल के लिए बहन आहना ने रखी सरप्राइज गोदभराई की पार्टी, देखें तस्वीरें
ABP News Bureau | 29 Aug 2017 09:25 AM (IST)
1
इस पार्टी की कुछ ऐसी तस्वीरें देखऩे को मिली हैं.
2
अहाना ने बताया कि जब वो प्रेग्नेंट थी ईशा ने भी उनके लिए सरप्राइज पार्टी रखी थी.
3
अहाना ने यहां पर मेहमानों के लिए रिटर्न गिफ्ट के रूप में कस्टमाइज ब्रेसलेट का भी इंतजाम किया था.
4
बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल जल्द ही मां बनने वाली हैं. कुछ दिनों पहले मुंबई में उनकी गोदभराई की रस्म हुई थी जिसकी तस्वीरें हमने आपको दिखाई थीं. कल ईशा की बहन अहाना देओल ने भी उनके लिए एक सरप्राइज गोदभराई पार्टी रखी.
5
गाउन को डिजाइनर रॉकी एस ने डिजाइन किया था.
6
इस गाउन में ईशा बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं..
7
पति के साथ कुछ इस अंदाज में ईशा ने पोज दिया.
8
अहाना ने इस बारे में बताया कि उन्होंने इसे सरप्राइज पार्टी के लिए ईशा के पति भरत से सहयोग मिला. ईशा के लिए उनके मनपसंद कलर का गाउन मंगाया गया था.