सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा ने रिपोर्टर संग कंगना के बर्ताव को लेकर दिया ये रिएक्शन
उन्होंने कहा कि पत्रकार और सेलेब दोनों ही आपस में सहकर्मी हैं. दोनों का काम एक दूसरे से जुड़ा है. ऐसे में इनके रिश्ते को जितना सहज रखा जाए बेहतर है.
(सभी तस्वीरें - मानव मंगलानी)
(सभी तस्वीरें - मानव मंगलानी)
वहीं, परिणीति फिल्म में अपने किरदार की ही तरह काफी मॉडर्न लुक में इस इवेंट में पहुंची थी.
इसे अच्छे से बनाए रखने के लिए दोनों ही पक्षों को जिम्मेदाराना तरीके से व्यवहार करना होगा.
सिद्धार्थ ने कहा कि कई बार उनके करियर और फिल्मों को लेकर भी काफी कुछ कहा और लिखा गया है. लेकिन ये मीडिया का प्रोफेशनल ओपिनियन है. इससे प्रभावित होना सही नहीं है.
इस पर बात करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि उनका मानना है कि मीडिया और सेलेब्स के बीच का रिश्ता काफी दोस्ताना होता है.
फिल्म के अलावा इस दौरान सिद्धार्थ और परिणीति ने मीडिया के साथ कंगना रनौत की बदसलूकी पर अपना रिएक्शन दिया है.
प्रमोशन्स के दौरान दोनों स्टेज पर आकर डांस भी किया और वहां मौजूद ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया.
सिद्धार्थ मल्होत्रा इस दौरान भोजपुरी अंदाज में नजर आ रहे थे. उन्होंने हरे रंग की प्रिंटेड शर्ट पहनी थी.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जबरिया जोड़ी' को जमकर प्रमोट कर रहे हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा बड़े ही मजेदार अंदाज में फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे.
इस दौरान की कुछ बेहद खास तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स का रुख कर के देख सकते हैं.