BMC Elections: शाहरुख, जॉन, पूनम ढिल्लोन से लेकर हेमा, भाग्यश्री, विवेक ओबेरॉय तक सभी ने किया मतदान, देखें तस्वीरें
फिल्म निर्देशक जोया अख्तर ने कहा, एक मुंबईकर के रूप में मैं साफ-सुथरी मुंबई में रहने की उम्मीद करती हूं. लोगों को पेड़ काटना रोकना चाहिए और समुद्र में कूड़ा फेंकने से बाज आना चाहिए. मैं अपने साथी कलाकारों से कहना चाहती हूं कि भले ही हम सब अपने-अपने काम में व्यस्त हैं, लेकिन हमें कुछ समय निकालकर मतदान करना चाहिए.
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव के लिए मंगलवार को हुए मतदान में बॉलीवुड की हस्तियों ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. शाहरुख खान, रेखा, गुलजार के साथ ही रणबीर सिंह, अनुष्का शर्मा विवेक ओबेरॉय जैसे फिल्म कलाकार मतदान केंद्र पर मतदान करते देखे गए. बॉलीवुड हस्तियों ने पूरे उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लिया. बॉलीवुड दिग्गजों ने उंगली पर लगे स्याही के निशान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं और अन्य लोगों से भी मतदान की अपील की.
विवेक ओबेरॉय और उनका परिवार.
वत्सल सेठ.
सितारों के शहर मुंबई में महानगरपालिका चुनाव के लिए वोटिंग करने के लिए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान
शाहरुख खान. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
श्रद्धा कपूर.
श्रद्धा कपूर.
सलीम खान और और अरबाज़ खान.
रेखा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रीना दत्ता.
रज़ा मुराद.
रणवीर सिंह.
प्रेम चोपड़ा.
पूनम ढिल्लोन.
परेश रावल.
नितेश तिवारी.
मान्यता दत्त.
किरण राव.
कैलाश खेर.
वोटिंग में क्या आम और क्या खास, सभी ने बढ़ चढ़ कर मतदान किया. अभिनेता जॉन अब्राहम ने भी वोट किया. मीडिया से बात करते हुए जॉन ने कहा कि जो लोग पॉश इलाकों में रहते हैं उन्हें भी वोट देने के लिए आना चाहिए. जॉन का कहना है कि जो लोग वोट नहीं देते उन्हें शर्म आनी चाहिए.
हेमा मालिनी
सुबह से ही फिल्म एक्ट्रेस और एक्ट्रेसेस पोलिंग बूथ पर नज़र आने लगे. अभिनेत्री भाग्यश्री भी वोट करने पहुंची.
अनुष्का शर्मा ने ट्वीट किया, सुबह की शुरुआत मैंने वोट डालने के साथ की. देश और उसकी तरक्की के लिए मतदान करना हमारा कर्तव्य है. कृपया घर से बाहर निकलिए और मतदान कीजिए. वोट कर महाराष्ट्र.