मम्मी मीरा के साथ रात में घूमने निकली शाहिद की डार्लिंग डॉटर मीशा, देखें क्यूट तस्वीरें
मीशा को देखते ही उनमें कई गुना उत्साह आ जाता है. शाहिद ने बताया था कि वो कैसे मीशा के साथ हाथेली और घुटनों से जमीन पर खेलते हैं. उन्हें मीशा के साथ वक्त बिताना सबसे ज्यादा पसंद हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हाल ही में शाहिद कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में पहली बार पिता बनने के बाद के अनुभवों के बारे में बात करते हुए बताया था कि ये उनकी लाइफ का सबसे अनूठा और खूबसूरत अनुभव है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
शाहिद कपूर और मीरा सोशल मीडिया पर अक्सर बेटी मीशा के साथ तस्वीरें पोस्ट कर फैंस के चेहरे पर मुस्कराहट लाते रहते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
उस तस्वीर में मीशा अपनी दादी से डांस क्लास ले रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
कुछ ही दिनों पहले मीशा की एक तस्वीर वायरल हो रही थी जो मीरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
मम्मी की गोद में बैठी मीशा एक टक कैमरे को देखकर पोज देती रहीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
मीशा की एक तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
स्टार्स से ज्यादा इन दिनों सोशल मीडिया पर उनके नन्हें बच्चें कहीं ज्यादा स्पॉटलाइट में रहते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
शाहिद कपूर की एक साल की क्यूट बेटी मीशा की घुमते वक्त की तस्वीरें सामने आती रहती हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं. हाल ही में मीशा मीरा के साथ बांद्रा में घूमने आई थी जहां से उनकी ये तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)