एक्टर निखिल द्विवेदी के पिता का निधन, अंतिम संस्कार में पहुंचे शाहरुख और अभिषेक
सलमान खान की बहन अलविरा भी यहां पहुंचीं.
(Photos: Manav Mangalani)
शाहरूख खान ने निखिल को गले लगाकर इस दुख की घड़ी में ढ़ाढ़स बधाने का प्रयास.
(Photos: Manav Mangalani)
निखिल के पिता को श्रद्धांजलि देने शाहरूख खान भी पहुंचें.
(Photos: Manav Mangalani)
(Photos: Manav Mangalani)
(Photos: Manav Mangalani)
(Photos: Manav Mangalani)
यहां अभिषेक और शाहरूख दोनों एक दूसरे से इस तरह मिले.
अभिषेक और निखिल द्विवेदी ने फिल्म 'रावण' में साथ काम किया था.
अभिषेक बच्चन भी यहां नज़र आए.
(Photos: Manav Mangalani)
अतुल अग्निहोत्री भी पहुंचे.
प्रोड्यूसर अश्विन भी यहां निखिल के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
'शोर इन द सिटी' और 'हेट स्टोरी' में नज़र आ चुके बॉलीवुड एक्टर निखिल द्विवेदी के पिता का मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया. उनके अंतिम संस्कार में शाहरूख खान और अभिषेक बच्चन भी शामिल हुए.