मलाइका-अमृता के साथ करीना-सैफ ने की पार्टी, Hot अवतार में दिखीं बेटी सारा, Rumoured Beau के साथ पहुंची करिश्मा
करीना कपूर के साथ पार्टी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने को मिली है.
इस तस्वीर को देखकर तो यही लगता है कि इस पार्टी में ड्रेस कोड ब्लैक था.
कल शाम बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया जिसमें करिश्मा कपूर अपने खास दोस्त संदीप के साथ पहुंची. यहां पर बेटी सारा अली खान अकेले दिखीं तो वहीं मलाइका अरोड़ खान और अमृता अरोड़ भी नज़र आईं.
Photo: Manav Mangalani)
इस पार्टी को करीना की खास दोस्त मलाइका और अमृता कैसे मिस कर सकती थीं. Photo: Manav Mangalani)
Photo: Manav Mangalani)
Photo: Manav Mangalani)
पार्टी के बाद इन दोनों अभिनेत्रियों को गाड़ी तक छोड़ने सैफ अली खान आए और तस्वीरें क्लिक कराईँ. Photo: Manav Mangalani)
Photo: Manav Mangalani)
Photo: Manav Mangalani)
Photo: Manav Mangalani)
आगे देखिए और भी तस्वीरें (Photo: Manav Mangalani)
Photo: Manav Mangalani)
इस पार्टी में सैफ की बहन सोहा अली खान भी पति कुनाल खेमू के साथ नजर आईं. Photo: Manav Mangalani)
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि करिश्मा और संदीप काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. Photo: Manav Mangalani)
इस पार्टी में करिश्मा कपूर अपने खास दोस्त संदीप के साथ पहुंची. Photo: Manav Mangalani)
Photo: Manav Mangalani)
Photo: Manav Mangalani)
जब यहां सारा गाड़ी में बैठी तो फोन पर व्यस्त नजर आईँ. Photo: Manav Mangalani)
Photo: Manav Mangalani)
सारा अली खान अक्सर ही करीना से मिलने उनके घर पर पहुंचती हैं. Photo: Manav Mangalani)
सारा अली खान इस पार्टी में हॉट पैंट और ब्लैक बूट्स में पहुंची. Photo: Manav Mangalani)