सारा अली खान से लेकर आयुष्मान खुराना, इस स्टार्स ने लिया #LIFTChallenge, यहां देखिए प्रोफाइल फोटोज
#LIFTChallenge इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ये LIFT (लिंकडिन, इंस्टाग्राम, फेसबुक और टिंडर) चैलेंज हैं जिसमें सेलेब्स भी काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. इस चैलेंज में चारों सोशल मीडिया साइट्स के लिए प्रोफाइल पिक का कोलाज शेयर करना होता है. इसे देखने के बाद साफ है कि चारों साइट्स की थीम और कंटेंट के हिसाब से सेलेब्स अपनी एक से एक शानदार तस्वीर इस चैलेंज में शेयर कर रहे हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए कुछ ऐसी ही दिलचस्प तस्वीरें. (Photo Credit: Instagram)
सारा अली खान: सारा अली खान ने भी चैलेंज के तरह अपनी दिलचस्प तस्वीरें शेयर की है. (Photo Credit: Instagram)
तान्या गुप्ता: वहीं सभी का सबसे हॉट और बोल्ड अवतार डेटिंग ऐप टिंडर पर देखने को मिल रहा है. (Photo Credit: Instagram)
पर्ल माने: फेसबुक पर सभी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रहे हैं तो वहीं इंस्टाग्राम पर हैंगआउट और ट्रिप्स के साथ साथ अपनी खास तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. (Photo Credit: Instagram)
स्मिता बंसल: तस्वीरें देखने के बाद साफ है कि लिंकडिन पर सभी प्रोफोशनल अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.
अभिनेत्री जरीन खान ने भी अपनी ये कोलाज फोटो सभी के साथ शेयर की. (Photo Credit: Instagram)
एक्ट्रेस मिशिका चौरसिया का ये चैलेंज भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
आयुष्मान खुराना: आयुष्मान खाराना ने इस कोलाज फोटो को और दिलचस्प बनाते हुए मूवी लुक भी जोड़ दिया. (Photo Credit: Instagram)
अमायरा दस्तूर का LIFT चैलेंज काफी तेजी से वायरल हो रहा है. (Photo Credit: Instagram)