रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपेनर फिल्म बनी संजू, पिछली पांच फिल्मों के बारे में जानें
पहले दिन कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर रणबीर और दीपिका की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' है. इस फिल्म ने पहले दिन 19.45 करोड़ की कमाई की थी.
पांचवे नंबर पर 'तमाशा' है जिसने पहले दिन 10.94 करोड़ की कमाई की थी.
अब संजू 34 करोड़ की शानदार कमाई के साथ इस साल की सबसे बड़ी ओपेनर फिल्म बन गई है.
'संजू' ने पहले दिन दिन धमाकेदार कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिर पर 34 करोड़ 75 लाख रुपये कमा लिए हैं. इसके साथ ही संजू 2018 में सबसे बड़ी वीकडेज ओपनिंग करने वाली फिल्म भी बन गई है.
संजू के बाद दूसरे नंबर पर रणबीर कपूर की फिल्म 'बेशरम' है. इस फिल्म ने पहले दिन 21.56 करोड़ की कमाई की थी.
चौथे नंबर पर रणबीर कपूर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' है जिसने पहले दिन 13.30 करोड़ की कमाई की थी.
इतना ही नहीं 'संजू' अब रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपेनर फिल्म भी बन गई है. आगे आपको बताते हैं ओपेनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में