चोटों और हाथ में पट्टी बांध सामने आया पीड़ित, सलमान के शेरा पर आरोप!
मुंबई: बॉलीवुड के सपुरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज हुआ है. ये केस मुंबई के के डी एन नगर पुलिस स्टेशन में शेरा पर मंगलवार की रात अतहर कुरैशी नामक एक व्यक्ति ने दर्ज कराया है. उसने शेरा पर मारपीट का आरोप लगाया है. अब अतहर कुरैशी मीडिया के सामने आया है. उसके हाथ और पीठ पर पट्टी बंधी हुई है. आगे जानें, क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि सलमान खान के साथ शेरा पिछले 18 साल से साये की तरह रहते हैं, चाहें शूटिंग हो या फिर प्रमोशन जहां भी 'दबंग खान' जाते हैं वहां उनके साथ शेरा जरूर होते हैं.
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि इस मामले में शेरा की गिरफ्तारी हो सकती है और पुलिस उनकी तलाशी में निकल गई है. बीती रात करीब 2.30 बजे रात को कुरैशी और शेरा के बीच किसी बात को लेकर बहस हई.
कुरैशी ने आरोप लगाया है कि शेरा ने गन दिखाकर धमकाया और मारपीट की. पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 326 के तहत मामला दर्ज किया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
उसके बाद शेरा और उनके साथी बॉडीगार्ड्स ने मिलकर कुरैशी के साथ मारपीट की और बंदूक दिखाकर धमकी भी दी. ऐसी रिपोर्ट्स भी हैं कि कुरैशी के गर्दन की हड्डी टूट गई है.