छोटी बहन अर्पिता के पति को लॉन्च करेंगे सलमान खान, फिल्म का हो गया है एलान
सुपरस्टार सलमान खान अपनी छोटी बहन अर्पिता खान के पति आयुश शर्मा को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं.
व्यापारी आयुष और अर्पिता ने साल 2014 में शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अहिल है.
आयुश की डेब्यू फिल्म का निर्देशन अभिषेक मीनावाला करेंगे. बता दें कि फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है.
आयुष के इस कदम का सलमान, रितेश देशमुख, सोनम कपूर, करण जौहर, अरबाज खान, वरुण धवन और सोहा अली खान ने भी स्वागत किया है.
आयुष सलमान के प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स (एसकेएफ) के जरिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री मंं कदम रखने के लिए तैयार हैं.
बताया जा रहा है कि यह फिल्म प्रेम कहानी है और गुजरात पर आधारित है. आगामी फिल्म के अन्य विवरणों का खुलासा नहीं किया गया है.
सलमान खान ने ट्वीट के जरिए आयुश को बधाई दी और साथ ही कड़ी मेहनत करने की सलाह भी दे डाली.
आयुश के बॉलीवुड में डेब्यू करने से उनकी पत्नी अर्पिता बेहद खुश हैं. इस मौके पर अर्पिता ने ट्विटर पर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा, “मैं खुश और उत्सुक हूं. मुझे पता है तुम हम सभी को गर्व महसूस कराओगे. आयुष शर्मा को प्यार.