BMC के ब्रांड एंबेसडर बने सलमान खान, मुंबई को खुले में शौच से कराएंगे मुक्त!
सलमान खान ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, बीएमसी के आयुक्त और अधिकारियों से मुलाकात की. जल्द ही इस कार्य की जानकारी साझा करूंगा. वे जो भी कर रहे हैं, उसके लिए उनकी सराहना करता हूं.
सलमान खान छोटे पर्दे पर 'बिग बास' सीजन 10 की मेजबानी कर रहे हैं. वह अपनी अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' में भी व्यस्त हैं.
सुपर स्टार सलमान खान अक्सर सामाजिक कार्यो में हिस्सा लेते रहते हैं. इस बार सलमान ने मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के साथ मिलकर मुंबई को खुले में शौच से मुक्त कराने के अभियान को अपना समर्थन दिया है.
प्रशंसा से अभिभूत सलमान ने ट्वीट किया, आदित्य ठाकरे कृपया आप मुझे शर्मिदा न करें. आप भी इस पर कार्य कर रहे हैं. धन्यवाद.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने इसके लिए सलमान को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, बीएमसी के साथ मुंबई को खुले में शौच से मुक्त कराने में अगुवाई के लिए सलमान खान को धन्यवाद.
सलमान ने शनिवार को नगर निकाय आयुक्त अजय मेहता से मुलाकात की और बृहन्मुंबई नगर नगम के खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) अभियान का ब्रांड अंबेसडर बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है.