जयपुर में 'दबंग 3' की शूटिंग कर रहे सलमान खान ने ऐसे मनाया रक्षा बंधन, सामने आईं तस्वीरें
बीना काक ने सलमान खान स्टारर बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है जैसे कि 'मैंने प्यार क्यों किया?' और 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो.' सभी तस्वीरें - इंस्टाग्राम @kakbina)
एक अन्य तस्वीर में बीना ने कहा कि सलमान अपने साथ ढेर सारा प्यार और सकारात्मकता लेकर आते हैं.
बीना ने फिल्मकार-कोरियोग्राफर-अभिनेता प्रभु देवा की भी एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह बीना के बेटों के साथ कैमरे की ओर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
सलमान फिलहाल जयपुर में 'दबंग 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं. एक तस्वीर में बीना सलमान और अपने दो बच्चों संग पोज देती नजर आ रही हैं.
बीना ने गुरुवार रात को इंस्टाग्राम पर सलमान के साथ अपनी कई तस्वीरें साझा कीं जिनमें वह उन्हें राखी बांधती नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर के कैप्शन में बीना ने लिखा, जयपुर में घर में राखी सेलीब्रेशन. घर पर मेरे बेटे जैसे भाई को पाकर बेहद खुश हूं..शूटिंग 'दबंग.'
सुपरस्टार सलमान खान ने अभिनेत्री से राजनीतिज्ञ बनीं बीना काक के साथ यहां रक्षा बंधन के त्योहार को मनाया.