बाबा सिद्दीकी की इफ्तार में शामिल हुआ सलमान का पूरा ‘खानदान’, अरबाज़ संग पहली बार पहुंची गर्लफ्रेंड जॉर्जिया
कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सलमान खान का लगभग पूरा परिवार ही शामिल हुआ. महफिल की रौनक सलमान तो हर बार ही इस इफ्तार पार्टी में पहुंचते हैं, लेकिन इस बार सोहेल खान पिता सलीम खान के साथ और अरबाज़ खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ बाबा सिद्दीकी की इफ्तार की दावत में नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
खबरों की मानें तो सलमान खान की तबीयत नासाज़ थी बावजूद इसके वो बाबा सिद्दीकी के बुलावे पर इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस इफ्तार पार्टी का आयोजन बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे ज़ीशान सिद्दीकी ने मुंबई के ताज लैंड एंड होटल में किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान अरबाज़ खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी बेहद खूबसूरत लहंगे में नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस बार भी बाबा सिद्दीकी की पार्टी में कई नामचीन हस्तियां पहुंचीं थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अरबाज़ खान और जॉर्जिया एंड्रियानी ने इस दौरान वहां तस्वीरों के लिए पोज़ भी दिया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि ये पहला मौका है जब अरबाज़ खान अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बाबा सिद्दीकी लगभग हर साल एक ग्रैंड इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सलीम खान अपने बेटे सोहेल के साथ इस दावत में पहुंचे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बाबा सिद्दीकी दावत में खान परिवार के मुखिया सलीम खान ने खुद भी शिरकत की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)